Breaking

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

नवरात्रि में "अरज हमारी" के लिए "उत्कृष्ट सृजन सम्मान" से अलंकृत हुए साहित्यधर्मी राम मोहन गुप्त

लखीमपुर खीरी। शब्दों की दुनिया साहित्यिक मंच के वर्चुअल पटल पर पोस्ट आफ दि डे शीर्षक के अंतर्गत प्रेषित रचना "अरज हमारी" के लिए राम मोहन गुप्त को उत्कृष्ट सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया है।

सुविख्यात साहित्यिक संस्था शब्दों की दुनिया की संस्थापक सुनीता रमन, दैनिक आयोजन के समन्वयकों ज्योति अप्रतिम, सीमा जैन एवं अनीता कश्यप द्वारा नगर के समाजसेवी, साहित्यकार राम मोहन गुप्त 'अमर' को नवरात्रि के पावन अवसर पर सृजित रचना 'अरज हमारी' के लिए "उत्कृष्ट सृजन सम्मान" से सम्मानित किया गया है।

इससे पूर्व भी शब्दों की दुनिया मंच द्वारा राम मोहन गुप्त को उनकी रचनाओं होरी खेलूं श्रीराम प्रभु संग, पिता, सृष्टि की अनुपम कृति नारी, फिर जन्मेंगे अजन्मे, मेरे रक्त की बूंद बूंद में हिंदुस्तान, जय जय भारत महान की, महापर्व लोकतंत्र का आदि रचनाओं के लिए उत्कृष्ट सृजन सम्मान प्राप्त हो चुका है। 

राम मोहन गुप्त 'शब्दों की दुनिया' के आयोजनों अंदाज शायराना में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, साहित्य सागर शब्द सारथी सम्मान, शानदार शायर पुरस्कार, बोलती तस्वीर, अधूरी कहानी एवं चित्राधारित लघु कथा आदि के लिए भी कई बार प्रशस्ति प्राप्त कर सम्मानित किए जा चुके हैं। प्राप्त उत्कृष्ट सृजन सम्मान के लिए राम मोहन गुप्त को इष्ट मित्रों एवं परिजनों द्वारा हर्ष व्यक्त कर शुभेच्छाएं दी गईं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments