नोएडा। कल दिनांक 18/04/2024 को सिंधु मंथन फाउंडेशन और निम्स हॉस्पिटल ने द्वारा सर्वोदय पब्लिक स्कूल गाँव इलाहाबास सेक्टर-86 नोएडा फेस 2 में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमे सर्वोदय पब्लिक स्कूल मे पढ़ रहे बच्चों और उनके माता पिता और गाँव के अन्य लोगों ने भी फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का लाभ उठाया सिंधु मंथन फाउंडेशन की फाउंडर शालिनी पाठक ने बताया की निम्स हॉस्पिटल से डॉक्टर योगीता, डॉक्टर दीपक, डॉक्टर आयुषी,मार्केटिंग डिपार्टमेंट नज़ीर हुसैन,नर्सिंग स्टाफ् करिश्मा और अमिशा निम्स हॉस्पिटल से उपस्थित हैं ।
निम्स हस्पिटल के सभी स्टाफ को भेजने के लिए निम्स हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर राकेश ठाकुर और डॉक्टर नीरज सिंह को धन्यवाद किया
शालिनी पाठक ने बताया की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्वास्थ्य की जाँच करायें गर्मी बढ़ रही है । बहुत लोगों की तबियत खराब होने लगी है इस कारण से भी सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के उपर ध्यान देना आवश्यक हो चुका है छोटे बच्चों के लिए और दांत की देख भाल बहुत जरूरी है । शालिनी पाठक जी ने सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री मांगेराम जी और मोहित शर्मा और स्कूल के सभी स्टाफ का धन्यवाद किया
सिंधु मंथन फाउंडेशन की तरफ से आये हुए सुशील कौशिक जी ,हरिओम शर्मा जी और नितिन यादव उपस्थित रहे ।
सिंधु मंथन फाउंडेशन फाउंडर श्रीमती शालिनी पाठक का कहना है
सिंधु मंथन फाउंडेशन का यही नारा
स्वस्थ्य सुरक्षित और शिक्षित हो देश हमारा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments