● 3:40 बजे की बड़ी खबरें...................
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार – सूत्र, राजभवन में सीएम योगी राज्यपाल की मुलाकात, ओपी राजभर मंत्री बनाए जा सकते हैं – सूत्र, दारा सिंह चौहान भी मंत्री बनाए जा सकते हैं- सूत्र, RLD से प्रदीप चौधरी, चंदन चौधरी मंत्री बन सकते हैं- सूत्र, राजपाल बालियान, आकाश सक्सेना के नाम की भी चर्चा.
➡लखनऊ- यूपी में सहयोगियों को 6 सीट देगी बीजेपी, जयंत और अनुप्रिया की पार्टी को 2-2 सीटें, जयंत की पार्टी को बागपत, बिजनौर सीट - सूत्र, अनुप्रिया की पार्टी को मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज- सूत्र, निषाद पार्टी को मौजूदा खलीलाबाद सीट मिलेगी- सूत्र, राजभर को गाजीपुर या घोसी में से एक – सूत्र, BJP यूपी में अपना दल के लिए 2 सीट छोड़ेगी, RLD को यूपी में BJP 2 ही सीट देगी, बीजेपी ने 56 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिए हैं.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, सीट बंटवारे की मुझे कोई जानकारी नहीं – राजभर,NDA गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक हो- राजभर,बैठक के बाद भी कुछ बोला जा सकता है – राजभर,‘आचार संहिता लगने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा’
➡लखनऊ- गिरफ्तार ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल मामले में खुलासा, 250 गोपनीय दस्तावेज के बदले मिले 30 लाख रुपए, भारत-रूस युद्धाभ्यास की जानकारी सत्येंद्र ने ISI को दी,हथियारों की डील से जुड़ी जानकारी भी देने का आरोप, सत्येंद्र के मोबाइल के फॉरेंसिक ऑडिट से हुए खुलासे, कनाडा की महिला के साथ संपर्क में था सत्येंद्र सिवाल, 4 फरवरी को एटीएस ने सत्येंद्र को किया था गिरफ्तार.
➡लखनऊ- महिला लिपिक समेत 2 पर रिश्वत लेने का आरोप, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर 25 हजार रिश्वत ली,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुई FIR,लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर,भूतत्व निदेशालय की महिला लिपिक, रिटायर चपरासी पर आरोप.
➡लखनऊ- एक लाख से ज्यादा की आबादी झेलेगी बिजली संकट,लखनऊ के कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट,मल्हौर, इस्माईलगंज,खदरा, बालू अड्डा में रहेगी कटौती,लेसा RDS योजना के तहत जजर्र तार पोल को बदलेगा,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली का रहेगा संकट.
➡लखनऊ- आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिला वेतन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर परेशान, 14 माह से बिना वेतन काम कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटर, आउटसोर्सिंग कंपनियों की लापरवाही से ऑपरेटर परेशान.
➡कानपुर- करौली शंकर आश्रम में बुजुर्ग महिला का मिला शव, शौचालय के अंदर शव मिलने से मचा हड़कंप, गोरखपुर से इलाज के लिए करौली आश्रम आई थी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर जुटाए साक्ष्य,सेन पश्चिम पारा थाना के करौली आश्रम का मामला.
➡वाराणसी- वाराणसी में 3 और टाउनशिप बसाने की तैयारी, पिंडरा, हराहुआ, सारनाथ के बाद बनेगी 3 और टाउनशिप,31 गांव में आवास विकास परिषद बसाएगा टाउनशिप, 10 गांवों की जमीन को बेचने और खरीदने पर लगी रोक, जमीन की रजिस्ट्री के लिए लेनी होगी एडीएम का अनुमति, 1200 एकड़ में टाउनशिप बसाए जाने की है तैयारी.
➡वाराणसी- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वाराणसी दौरा,कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल, आंगनबाड़ी केंद्रों को कीट वितरण कार्यक्रम में होंगी शामिल, डिजिटल दीदी से जुड़ी महिलाओ को देंगी प्रमाण पत्र,प्रेरणा कैफे से जुड़ी महिलाओ को देंगी प्रमाण पत्र, दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगी राज्यपाल.
➡बाराबंकी- सरकारी स्कूल के अध्यापकों की लापरवाही , बच्चों से खुलवाया जाता है स्कूल का ताला, स्कूल का ताला खोलते समय हुआ हादसा,लोहे का भारी गेट मासूम छात्रा के ऊपर गिरा,भारी गेट के नीचे दबकर छात्रा हुई घायल,लोगों ने अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया ,तहसील फतेहपुर के औलियापुर में स्कूल का मामला
➡गोरखपुर- चौरीचौरा खंड के बिजली विभाग XEN मनीष झा सस्पेंड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के MD ने किया निलंबित,घरेलू कनेक्शन में वाणिज्यिक गतिविधियों की शिकायत हुई थी, सौभाग्य योजना के कनेक्शन से प्रीति हॉस्पिटल चल रहा था,खोराबार क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल हो रहा था, आजमगढ़ की विजलेंस टीम से कराई गई थी जांच.
➡अयोध्या- बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की गला दबाकर की हत्या, सोशल वर्कर रंगकर्मी गोपाल कृष्ण वर्मा ने की हत्या, कोतवाली में किया आत्मसमर्पण,चार पेज का पत्र लिखकर किया कुबूलनामा, पत्र में लिखा काफी कर्ज में डूब गया था,बुजुर्ग मां बीमार चल रही थी , मां और बेटे दोनों अवसाद में चल रहे थे- पुलिस, कोतवाली नगर के टेढ़ी गली चौक का मामला.
➡उन्नाव- सपा जिला महासचिव उजैर अहमद समेत 14 पर FIR दर्ज, नगर पालिका परिषद की जमीन पर कब्जे का था आरोप , तत्कालीन DM ने गठित की थी संयुक्त जांच टीम,कोतवाली उन्नाव के अनवार नगर का मामला
➡प्रतापगढ़- पूर्व सभासद के बेटे ने पत्रकार को हत्या की धमकी दी,कवरेज करने गए पत्रकार को रोक कर की गालीगलौज,जन समस्या की खबर चलाने को लेकर थी नाराजगी,नगर कोतवाली के अचलपुर इलाके का मामला.
➡मेरठ - बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल को कोर्ट ने सुनाई सजा,रेल रोकने के मामले में 2000 रुपए का जुर्माना,कोर्ट चलने तक कस्टडी में रहने की सजा,2012 में सिटी रेलवे स्टेशन पर रोकी थी रेल,मेरठ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा.
➡फर्रुखाबाद - मेला रामनगरिया क्षेत्र में गंगा तट पर गंदगी का अंबार, मेला रामनगरिया में बनाए गए शौचालय की गड्ढे खुले, गड्ढे खुले होने से गोवंश गहरे गड्ढों में गिर रहे, पूरे मेला क्षेत्र में गंदगी की भरमार, कादरी गेट के पांचाल घाट गंगा नदी तट का मामला
➡मैनपुरी - झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बुजुर्ग महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर ने अपने क्लीनिक पर किया था भर्ती ,परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बरनहल कस्बा का मामला
➡आगरा - यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर वायरल का मामला, पेपर वायरल मामले में दो लोग गिरफ्तार, जीव विज्ञान और गणित का पेपर हुआ था वायरल, अतर सिंह इंटर कॉलेज का केंद्र व्यवस्थापक गिरफ्तार, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह भी गिरफ्तार, विनय चौधरी ने वायरल किए थे पेपर, केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह का बेटा है विनय चौधरी, दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस.
➡सोनभद्र- चलते ट्रक में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग,ट्रक के केबिन में फंसा चालक, जिंदा जलकर हुई मौत,फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू,पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया इलाके की घटना
➡बरेली- जेल से अंकित यादव, उसके साथी के फरार होने का मामला, दोनों फरार कैदियों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित ,फरार गैंगस्टरों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित, सदर हवालात से फरार हुए थे दोनों,कचहरी में स्थित है न्यायालय हवालात
➡लखीमपुर- मिल यार्ड में ट्रक से कुचलकर किसान की मौत का मामला, गोविंद मिल के HR समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज ,सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज ,गोविंद शुगर मिल के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, खमरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया
➡बांदा - ममेरे भाई ने मासूम से किया दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर करता था दुष्कर्म, मासूम को लहुलुहान देखकर मां के उड़े होश, मासूम का पिता पैरामलिट्री फ़ोर्स का है जवान, मासूम के पिता की शिकायत पर केस दर्ज, पिता ने अपनी सास और एसओ पर लगाया आरोप, दबाव बनाकर राजीनामा कराने का लगाया आरोप, बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव की घटना.
➡मैनपुरी - पुलिस ने युवती से की मारपीट, फोन भी तोड़ा, विवादित ज़मीन पर दबंग कर रहे थे कब्जा, दबंग को मना करने पर पुलिस ने युवती को पीटा, पीड़ित युवती परिजनों के साथ पहुंची एसपी दफ़्तर, एसएचओ बिछवा पर मारपीट, फ़ोन तोड़ने का आरोप, थाना बिछवा के संतोषपुर गांव का मामला.
➡अयोध्या- बुजुर्ग महिला की मौत का मामला, मृतक महिला के दूसरे बेटे ने कहा स्वाभाविक मौत, गोपाल कृष्ण वर्मा की मानसिक हालत ठीक नही, पुलिस ने कहा उन्हें नहीं मिला कोई पत्र, गोपाल कृष्ण वर्मा पुलिस कस्टडी में नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई, कोतवाली नगर के टेढ़ी गली चौक का मामला.
➡शामली - घरेलू कलह में पति की संदिग्ध मौत, पत्नी पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया, कोतवाली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, सदर पुलिस टीम पत्नी से पूछताछ करने में जुटी, कई दिनों से पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद, शामली सदर कोतवाली के लिलोन गांव की घटना.
➡देहरादून - लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का जल्द होगा एलान, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने नामों पर किया मंथन, एक से दो दिन में प्रत्याशियों की सूची जारी होगी,5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे
➡दिल्ली- ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,मुस्लिम पक्ष ने स्वामित्व मामले पर याचिका डाली, हिंदू पक्ष ने भी SC में कैविएट याचिका दाखिल की है,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC में याचिका,हाईकोर्ट ने तहखाने में पूजा जारी रखने का आदेश दिया था, इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है मुस्लिम पक्ष, HC ने स्वामित्व की मांग वाली 5 याचिकाएं खारिज की थी,पूजा स्थल अधिनियम में HC का हस्तक्षेप ठीक नहीं- मुस्लिम पक्ष, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच सुनवाई करेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments