Breaking

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

माघ मेला में उत्कृष्ट सेवाएँ देने हेतु रेड क्रॉस खीरी टीम को मिला सम्मान


लखीमपुर। महामहिम  राज्यपाल/अध्यक्ष रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश, बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री /सभापति के मनसा अनुरूप हिमा बिंदु नायक महासचिव उत्तर प्रदेश, अखिलेंद्र शाही उपसभापति उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा 18 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024  तक प्रयागराज माघ मेला में नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l

   इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी सचिव आरती श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य डॉ विजय यादव, अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, स्वयंसेवी हरयंक सिंह द्वारा माघ मेला में  एम्बुलेंस सेवा, भोजन वितरण, खोया-पाया, कम्बल वितरण आदि में अपनी सेवाएं दी गयींl
     माघ मेला के समापन दिवस पर अखिलेन्द्र शाही उपसभापति रेडक्रॉस उत्तर प्रदेश के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर जय प्रकाश शुक्ल सचिव सुल्तानपुर, आरती श्रीवास्तव सचिव लखीमपुर  द्वारा आये हुए समस्त पदाधिकारियो एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
   कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अनिल चतुर्वेदी, रानी सिंगरामऊ अंजू सिंह, आशू पांडे सी एम ओ प्रयागराज, डा रविंद्र शर्मा चेयरमैन रेडक्रॉस खीरी,बी एन मिश्रा जेल सुप्रीटेंडेंट, अधिवक्ता विनय खरे हाईकोर्ट, एडवोकेट आरुषि खरे,  मधुलिका आदि अतिथियो का माघ मेला में विशेष सहयोग हेतु अखिलेंद्र शाही द्वारा शाल ओढ़ाकर एवम रेडक्रॉस प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
  तत्पश्चात माघ मेला 2024 में अपनी सेवाएँ देने हेतु आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी, कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव, प्रबंध समिति सदस्य अधिवक्ता अनुराग सक्सेना,  स्वयंसेवी हीरांगिनी, हरयांक सिंह, सुल्तानपुर सचिव जय प्रकाश शुक्ला व उनकी टीम,  देवरिया से सुमित , गोरखपुर से ज्ञानेंद्र ओझा उड़ीसा एवम बंगाल के स्वयं सेवियों को माघ मेला में उत्कृष्ट सेवा हेतु श्री अखिलेन्द्र शाही, डॉ आशू पांडे सी एम ओ प्रयागराज, रानी अंजू सिंह सिंगरामऊ द्वारा सम्मानित किया गया।

      रानी सिगरामऊ ने रेडक्रॉस स्वयं सेवियों की सराहना करते हुए के कहा कि रेडक्रॉस स्वयंसेवी जिस प्रकार मानवता की सेवा हेतु निरंतर त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करते हैं वो अपने आप में अदभुत है उनके कार्यों से रेडक्रॉस सोसायटी मानवता की प्रतीक बन गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments