Breaking

रविवार, 24 मार्च 2024

आलोक पाण्डेय की फिर पीडीए प्रयागराज में हुई वापसी ओएसडी के तौर पर पीडीए में संभाला कार्यभार

आलोक पाण्डेय की फिर पीडीए में हुई वापसी ओएसडी के तौर पर पीडीए में संभाला कार्यभार
शहर के सुंदरीकरण, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में निभाया था महत्वपूर्ण भूमिका

प्रयागराज। आलोक कुमार पाण्डेय ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) में आज  विशेषकार्याधिकारी (ओएसडी) का पदभार संभाल लिया है। प्रयागराज के फूलपुर के बरेस्ता कला निवासी आलोक कुमार पाण्डेय की शिक्षा इविवि से हुई थी। वह प्रयागराज विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला। आलोक पाण्डेय सरल स्वभाव, मृदुभाषी, लोगों की मदद करने वाले ईमानदार छवि के अफसर हैं। वह बीच में सहारनपुर और प्रयागराज कमिश्नरी में सम्बद्ध रहकर अपनी सेवाएं दी। आलोक कुमार पाण्डेय  जहां लोगों की मदद सदैव किया करते थे, वही माफियाओं और अवैध निर्माण करने वालों में उनका खौफ रहता था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पीडीए ने जब माफियाओं और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया तो ओएसडी आलोक कुमार पाण्डेय ने पीडीए दस्ते का नेतृत्व करते हुए माफियाओं और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया। आलोक कुमार पाण्डेय ने शहर के सुंदरीकरण,सड़कों के चौड़ीकरण और शहर की सड़को से अवैध निर्माणों को सख्ती से ध्वस्त करते हुए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया था। पीडीए के ओएसडी आलोक कुमार पाण्डेय के माफियाओं और भूमाफियाओं के अवैध निर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण की  विशेषग्यता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लखनऊ और सहारनपुर में माफियाओं के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी दी थी जिसपर वह पूर्ण रूप से खरे उतरे। उधर, पीडीए में कार्यभार संभालने के बाद ओएसडी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि शासन की मंशानुरूप तथा सरकार,प्राधिकरण व जनता के हित के लिए प्राधिकरण के मुखिया के निर्देशो के अनुरूप    काम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments