सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
.
● मंगलवार, 19 मार्च 2024 के मुख्य समाचार
🔸अफगान तालिबान का दावा- 8 लोगों की मौत के बदले किया पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला
🔸विवेक सहाय होंगे पश्चिम बंगाल के नए DGP, चुनाव आयोग के एक्शन पर ममता सरकार ने लिया फैसला
🔸दिल्ली एनसीआर में कैंसर की नकली दवाई बनाने वालों पर ED का एक्शन, छापेमरी में जब्त किए 65 लाख
🔸Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी का कोयंबटूर में Road Show, सड़कों के दोनों ओर उमड़ा जनसैलाब
🔸PM मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, उन्हें घुमाकर वह हमेशा अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं: राहुल गांधी
🔸सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता को बरकरार रखा, नहीं मिली राहत
🔸चीन का उदय और अस्थिर सीमाएं भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती: CDS अनिल चौहान
🔸NDA से नहीं मिली एक भी सीट, पशुपति देंगे मंत्री पद से इस्तीफा, 'INDIA' से साधा संपर्क : सूत्र
🔸NDA में बिहार पर सहमति, JDU से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP, चिराग को 5 सीटें
🔸विकसित भारत पर PM के वॉट्सऐप संदेश के खिलाफ EC से शिकायत, विपक्ष ने कहा- यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन
🔸चार जून को होगा स्पष्ट..., कौन 'शक्ति' का विनाश करने वाला और किसे प्राप्त होगा आशीर्वाद, पीएम का राहुल पर वार
🔸राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा
🔸AAP के टॉप लीडर्स के साथ हुई थी K Kavitha की डील, दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा दावा
🔸तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने दिया इस्तीफा, भाजपा के टिकट पर लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव
🔸पीएम मोदी ने पुतिन को फिर राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, कहा- साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर
🔹हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 27 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा की
🔹IPL 2024 सीरीज, पार्ट-2:एक IPL मैच की कमाई पूरी पाकिस्तानी लीग के बराबर; 10 क्रिकेट लीग मिलकर भी इससे 4 गुना पीछे
19- मार्च - मंगलवार
*EC ने 6 गृहसचिव हटाए; मोदी बोले- I.N.D.I.A. नारी शक्ति के खिलाफ; नारायण मूर्ति ने पोते को ₹240 करोड़ के शेयर्स दिए*
*1* तेलंगाना में मोदी बोले- I.N.D.I.A की लड़ाई शक्ति के खिलाफ, कर्नाटक में महिला वोटर को शक्ति स्वरूप बताया; कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो निकाला
*2* चार जून को होगा स्पष्ट..., कौन 'शक्ति' का विनाश करने वाला और किसे प्राप्त होगा आशीर्वाद, पीएम का राहुल पर वार
*3* मोदी बोले- कांग्रेस ने नारी शक्ति का अपमान किया, राहुल ने लिखा- PM को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती, इसलिए अर्थ बदल देते हैं
*4* SC ने कहा- 21 मार्च तक सारी जानकारी दे SBI, इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर भी बताएं; चेयरमैन हलफनामा दें कोई जानकारी नहीं छिपाई
*5* कांग्रेस बोली- इलेक्टोरल बॉन्ड PM की हफ्ता वसूली योजना, 21 फर्मों ने ED-CBI की रेड पड़ने के बाद BJP को करोड़ों का चंदा दिया
*6* चुनावी बॉन्ड: राजनीतिक दल दे रहे अजब-गजब तर्क; कोई कह रहा- दरवाजे पर पड़े मिले तो कोई डाक का दे रहा हवाला
*7* लोकसभा की बची सीटों पर बीजेपी नेतृत्व का मंथन, UP समेत कई राज्यों में उम्मीदवारों का ऐलान जल्द
*8* सुप्रीम कोर्ट से अगस्ता हेलिकॉप्टर डील के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, कहा- आर्टिकल 32 के तहत अर्जी नहीं लगा सकते
*9* HAL इसी महीने वायुसेना को सौंप सकता है पहला LCA मार्क-1ए लड़ाकू विमान, इस साल बेड़े में हुआ था शामिल
*10* बिहार: NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, BJP-17, JDU-16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पशुपति पारस के हाथ खाली
*11* NDA से मिला झटका तो नाराज हुए पशुपति पारस, दे सकते हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा
*12* लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे पहुंचे नई दिल्ली, एनडीए में शामिल हो सकता है मनसे
*13* नारायण मूर्ति ने पोते को 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए, इनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपए, 4 महीने के हैं एकाग्र रोहन मूर्ति
*14* पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक सेना की चौकियों को किया ध्वस्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments