Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

दैनिक अपडेट 23 मार्च 2024 : सुबह सबेरे

● सुबह  की बड़ी खबरें...................

➡लखनऊ - केजीएमयू में कटे अंग निस्तारण में लापरवाही का मामला, मामले में कार्रवाई पर दो बर्खास्त, चार का तबादला, कटा हाथ लेकर कुत्ते के घूमने के मामले में कार्रवाई, केजीएमयू प्रशासन का निजी एजेंसी के कर्मचारियों पर एक्शन

➡लखनऊ- ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों पर कार्रवाई,जघन्य अपराधों के मामले पर हुआ है एक्शन,कुल 187 अभियोगों में दिलाई गई सजा ,कुशल पैरोकार पुलिसकर्मी सीपी द्वारा सम्मानित.

➡लखनऊ- प्रदेश सरकार के पूरे हुए सात साल, स्टांप व रजिस्ट्री ने संपत्ति विवाद खत्म करने को तैयार, घरों में संपत्ति विवाद खत्म करने की पहल, किसानों के साथ फ्रॉड पर अंकुश, घरों में सौहार्द बढ़ेगा

➡लखनऊ- मुंबई का हवाई टिकट हुआ 12 हजार के पार,होली के बाद की उड़ानें तीन गुनी तक महंगी, दिल्ली का किराया 11,718 रुपए हुआ महंगा, 48,000 रेल यात्री भी हो रहे हैं परेशान

➡लरामपुर-सपा ने विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा , गैसडी विधान सभा क्षेत्र से राकेश यादव को बनाया प्रत्याशी , पूर्व मंत्री एसपी यादव के पुत्र है राकेश यादव , विधायक एसपी यादव के निधन पर खाली हुई थी सीट.

➡कानपुर - एक्शन मोड में सीएसजेएमयू प्रशासन का फैसला, अनुशासनहीनता में जीरो टॉलरेंस का अपनाया रूख, विवि संपत्ति को क्षति पहुंचाने व कामकाज में बाधा डालने पर कार्रवाई, विवि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दिया सख्त निर्देश , प्रशासन ने दस छात्रों को किया है सस्पेंड,कैम्पस में सस्पेंड छात्रों का प्रवेश बैन.

➡फ़िरोज़ाबाद -दबंगो ने महिला को घर से निकाल कर पीटा , सट्टे बाजी की शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पीड़ित महिला की गुहार पर पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर इलाके का है पूरा मामला.

➡मथुरा- ज्वेलरी शॉप बंद कर लौट रहे व्यापारी से लूटपाट, बदमाशों ने पिता–पुत्र की बाइक को टक्कर मारकर गिराया , ढाई लाख कैश व करीब 15 लाख के जेवरात लूटे, सर्राफ व्यापारी मूलचंद वर्मा और बेटे सोनू वर्मा से लूटपाट, तमंचे की बट सिर में मारी और थैला लूटकर भागे.

➡अम्बेडकरनगर- प्रेमी को बुलाकर चाकू से गोदकर की गयी हत्या, प्रेमिका के घर वालों पर हत्या करने का आरोप , जिला अस्पताल पहुंचने से पहले प्रेमी की हुई मौत , सूचना पर गांव पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव का मामला.

➡बलरामपुर- जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील, मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक बने मतदाता-डीएम, 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर बने मतदाता- डीएम, मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराए अपना नाम– डीएम.

➡बहराइच- बहराइच पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला, गले पर धारदार हतियार से किया जानलेवा हमला, युवक के गले व शरीर में आए गंभीर चोट के निशान, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दर्ज की एफआईआर, खैरीघाट के चमारनपुरवा निवासी 30 वर्षीय घायल राकेश, घायल का मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा इलाज, थाना खैरीघाट छेत्र के चमारनपुरवा का है पूरा मामला.

➡कौशाम्बी- मंझनपुर मे नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, नाबालिग का ट्रैक्टर चलाने का वीडियो वायरल, मिट्टी ढोंने के काम में लगे है ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन, मंझनपुर थाना के मुख्य चौराहे का मामला

➡रामपुर - तीन थानों की पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चेकिंग के दौरान जब्त की 14.49 लाख की रकम- एसपी  , स्वार कोतवाली, सिविल लाइन कोतवाली रही मौजूद, शाहबाद कोतवाली पुलिस ने बरामद की रकम- एडिशनल एसपी ,जानकारी रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई- एडिशनल एसपी.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम,दो दिवसीय विदेशीय दौरे पर हैं पीएम मोदी,भूटान की यात्रा पर पीएम मोदी का दूसरा दिन,कल भूटान की यात्रा के लिए रवाना हुए थे पीएम

➡दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज होगी बैठक,उत्तर प्रदेश की 25 सीटों पर आज होगा फैसला, प्रत्याशियों के नामों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक.

➡इंग्लैंड- इंग्लैंड के राजा की बड़ी बहू को हुआ कैंसर, प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन को हुआ कैंसर, लंदन के एक हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट किया गया , पिछले कई महीनों से वो किसी कार्यक्रम में नहीं दिखी, राजकुमारी को पब्लिक स्टेटमेंट देने के लिए खुद आना पड़ा, गद्दी के प्रथम वारिस क्राउन प्रिंस विलियम की हैं पत्नी , राजा चार्ल्स तृतीय के भी कैंसर से ग्रसित होने की आशंक

🆚दिल्ली:;सपा से सांसद जावेद अली पहुंचे चुनाव आयोग,कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल,TMC से डेरेक ओ ब्रायन पहुंचे,विपक्ष का डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिलेगा,केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर आयोग को ज्ञापन,चुनाव आयोग से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की शिकायत,केजरीवाल की गिरफ्तारी को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया,विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल में गठबंधन के घटक दल
🆚फर्रुखाबाद- युवक की रामगंगा में डूबने से हुई मौत, रामगंगा में पूजन सामग्री डालने गया था युवक, मृतक दिल्ली में रहकर करता था नौकरी,  पुलिस ने युवक के शव को किया बरामद, राजेपुर क्षेत्र के ग्राम निसवी खंडौली के पास का मामला.
🆚कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला महिला का शव,अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप,शव के पास पड़े थे शराब और सॉफ्ट ड्रिंक के रैपर,महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका,फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय की घटना.
🆚संभल- पुरानी रंजिश में दबंगों ने ग्रामीण को जमकर पीटा,धारदार हथियार से हमला करने का भी आरोप,ग्रामीण को मरा समझ कर छोड़ गए जंगल में,पुलिस ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया,थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव करकौरा का मामला.
🆚सहारनपुर - ट्रक-बस की भीषण टक्कर में ट्रक ड्राइवर घायल, कड़ी मशक्कत के बाद फंसे ट्रक को निकाला गया बाहर , अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मारी थी, क्रेन की मदद लेकर चालक को निकाला गया, घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना जनकपुरी क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर हुआ हादसा.

🆚अयोध्या- पैसे लेकर रामलला के दर्शन कराने पर नाराज हुए चंपत राय*,2 हजार रुपए देकर विदेशी रामभक्त ने किया था दर्शन,थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही उपेंद्रनाथ सस्पेंड,एसएसपी ने सिपाही उपेंद्रनाथ को किया सस्पेंड.
🆚इटावा- प्राइवेट बस कर्मियों की गुंडई आई सामने,बस सवार 4 बच्चों सहित 2 महिला यात्रियों को उतारा,बीच रोड पर जबरन उतारकर सामान फेंका,बसकर्मियों ने महिला यात्री के साथ की बदतमीजी,गाजियाबाद से भरतियाकोठी तक का दिया था किराया,इटावा के भरथना कस्बा चौकी के पास का मामला.

फतेहपुर ब्रेकिंग-सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल चौकीं क्षेत्र में महार्षि रोड बकान्धा नहर के पास तलाब पर लाकप से भागें मुल्जिम अंकित उर्फ शेरा की पुलिस मुडभेंड में लगी गोलीं,पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती।
🆚लखनऊ : महानगर में 10 मार्च को हुए सड़क हादसे का मामला,आरोपी कार मालिक प्रतीक जायसवाल पर बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने घर पर डुगडुगी पीटवा कुर्की की कार्रवाई की,तेज रफ्तार कार से 2 लोगों को मारी थी टक्कर,हादसे में दोनों युवकों की मौके पर हुई थी मौत,अहियागंज के व्यापारी का बेटा है प्रतीक जायलवाल,आरोपी प्रतीक जायसवाल की तलाश में जुटी पुलिस.
🆚मैनपुरी - तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, डंपर को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर फ़रार, थाना बेबर के नवीगंज चौकी के जासमई की घटना.
🆚कौशाम्बी- पत्रकार के साथ हुई 40 हजार की ठगी, HDFC बैंक का कर्मचारी बता कर की ठगी, पॉलिसी की किस्त बता कर अकाउंट में पैसे मंगाए, पीड़ित पत्रकार ने साइबर थाना में की शिकायत, कड़ा धाम थाना इलाके के सौरई बुजुर्ग का मामला.
🆚दिल्ली- कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका,आयकर मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज,दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज की,IT की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची थी कांग्रेस,टैक्स के पुन: आकलन की कार्यवाही के खिलाफ थी याचिका,आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों को फ्रीज किया था.

🆚हरदोई- बैंक के अंदर गार्ड की बंदूक से चली गोली,बाएं पैर में गोली लगने से गार्ड हुआ घायल,घायल गार्ड सीएचसी कछौना से अस्पताल रेफर,बंदूक से चली गोली से बैंक में मची अफरा तफरी,कछौना कस्बे के केनरा बैंक का पूरा मामला.
🆚चित्रकूट में तेज रफ्तार बोलेरो अचानक पलटी,बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी बोलेरो,हादसे में बोलेरो सवार 2 गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.

🆚उन्नाव- गैस लीकेज से मिठाई की दुकान में लगी आग,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,होली के त्योहार के लिए बनाई जा रही थी मिठाई,आग से लाखों के नुकसान का अनुमान,मौके पर दमकल और पुलिस की टीम मौजूद,आग पर काबू पाने की कोशिश जारी,कोतवाली उन्नाव के आदर्श नगर मोहल्ले का मामला.
🆚मुजफ्फरनगर में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी,नई मंडी के बच्चन सिंह कॉलोनी का मामला.
🆚मुजफ्फरनगर- 1 हजार का इनामी रवि चौहान गिरफ्तार,उत्तराखंड का निवासी है गैंगस्टर रवि चौहान,आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद,शाहपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.


दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर

➡केजरीवाल के आवास से अफसरों का डोजियर मिला
➡ED के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अफसरों के दस्तावेज मिले
➡2 ED अफसरों की निजी जानकारी संबंधित दस्तावेज मिले
➡ED अब जासूसी का मुकदमा भी दर्ज करवा सकती है.

#Delhi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments