Breaking

शनिवार, 23 मार्च 2024

पूर्व सैनिकों का होली मिलन आर्मी कॉलोनी कालिंदीपुरम प्रयागराज में हुआ

प्रयागराज वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों का होली मिलन आर्मी कॉलोनी कालिंदीपुरम प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों  के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र की मजबूती एवं राष्ट्र निर्माण हेतु शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद तिवारी  संचालन पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल संयोजन पूर्व सूबेदार अमर सिंह व पूर्व लेफ्टिनेंट नरोत्तम त्रिपाठी आदि ने किया इस अवसर पर राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ होली की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात लोगों ने अपने-अपने विचार रखें गुझिया पापड़ चिप्स व कोल्ड ड्रिंक का आनंद लेते हुए धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज विगत 2007 से पूर्व सैनिकों के कल्याण ,उनके स्वास्थ्य , पेंशन तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा प्रयासरत रहती है जिसकी हमेशा लोग प्रशंसा करते हैं और होली जैसे पर्व पर एकजुट होकर आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ राष्ट्र निर्माण व जन कल्याण के कार्य करने हेतु अग्रणी भूमिका निभाते हैं साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने का पूर्व सैनिको  ने  संकल्प लिया जो बहुत ही सार्थक रहा इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि भारत वर्ष तीज, त्योहार ,पर्वों का  देश है जहां समय-समय पर सभी धर्म के त्यौहार व पर्व आते हैं और आपसी भाईचारा कायम कर एक जुटता का संदेश देते हैं उसी प्रकार रंगों का पर्व होली भी सब लोग बड़ी खुशी से मनाते हुए आपसी सौहार्द भाईचारा कायम कर एकता का इजहार करते हैं यही इसका उद्देश्य है कहते हुए सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए  कहा कि अगर हमें खुशहाल रहना है तो देश की तरक्की हेतु राष्ट्रीय महापर्व लोकतंत्र के मजबूती हेतु चुनाव में हम सभी सत प्रतिशत मतदान करें राष्ट्र निर्माण में यही हम सब का योगदान होगा कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,ईश्वर चंद तिवारी ,नरोत्तम त्रिपाठी ,प्रमोद कुमार सिंह ,अमर सिंह, राजबली, ए के चौबे  ,अनिल सिंह, रणजीत सिंह वीरू पांडे, एल बी तिवारी आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया तथा जलपान ,नाश्ता ,गुझिया, पापड़ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments