प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी छोटी गुरु मां कि व्यापारियों के प्रति सम्मानऔर व्यापारियों के दुख सुख के साथ और हर समय व्यापारी हितों के लिए उपलब्धता सहभागिता कारण उन्हेंअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल मंडल प्रभारी विपिन गुप्ता गंगा पार अध्यक्षराजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने कल्याणी नंद गिरी से व्यापार मंडल की संरक्षिका बनने का निवेदन किया, जिसे उन्होंने सहज हर्ष पूर्वक स्वीकार किया और व्यापारियों के द्वारा समाज कार्यों की प्रशंसा करते हुए व्यापारी को एक सच्चा समाज सेवक बताया जो हमेशा नगर वासियों के लिए कोरोना काल के समय ,कुंभ माघ मेला या किसी भी पर्व त्यौहार मे, राष्ट्रीय उत्सव मे अपने पैसे से भंडारा और सामाजिक सेवा करता है ! जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने कल्याणी नंद गिरी जी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का संरक्षक घोषित करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें अंग वस्त्रम पहनकर पुष्प गुच्छ भेंट किया !विपिन गुप्ता ने इसे एक बहुत ही सार्थक पहल बताया जिससे किन्नर समाज और व्यापारी सामाजिक कार्यों को और अच्छे प्रभावी बड़े स्वरूप से कर पाएंगे !माघ मेले में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्रकेसरवानी,महानगर अध्यक्ष अनिमेष , उपाध्यक्ष कमलेश , मंत्री रमन गुप्ता जय हिंद,जिला महिला अध्यक्ष रतना जायसवाल, महामंत्री अपूर्व चंद्रा,चौक के अध्यक्ष श्याम जी केसरवानी जीरी रोड के अध्यक्ष रतन दीप ,खुल्दाबाद हिम्मतगंज के अध्यक्ष महेंद्र प्रमोद मानस एवं अनेक व्यापारी गण उपस्थित रहे।
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी व्यापार मंडल की संरक्षक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments