Breaking

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

सामाजिक न्याय की विचारधारा को लेकर बढ़ रहा है अपना दल (एस) नव नियुक्त प्रदेश मिडिया सचिव प्रदीप तिवारी का हुआ भव्य स्वागत

प्रयागराज। अपना दल एस प्रयागराज गंगापार की जिला स्तरीय मासिक बैठक जिला अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल की अध्यक्षता में फूलपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा नरई बाबूगंज के पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित की गई तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महासचिव आशीष पटेल जी ने किया, तथा नवनियुक्त पदाधिकारी प्रदेश मीडिया सचिव प्रदीप तिवारी को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने सर्व प्रथम भारत सरकार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी नेता अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व और लगातार सामाजिक न्याय की विचारधारा की आवाज को बुलंद करने तथा पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत लगातार पार्टी का विस्तार हो रहा है। निष्ठावान कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, जिनकी मेहनत से पार्टी आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान बना रही है। इसी के साथ मुख्य अतिथि ने कहा कि कई कई बार सत्ता में रहते हुए भी अन्य पार्टियों को कभी पिछड़े और दलितों की याद नहीं आती है। लेकिन जब वह विपक्ष में होते हैं तब उन्हें पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों की बहुत याद सताने लगती है, जिसकी वजह से वह पीडीए का राग अलाप कर अपने घड़ियाली आंसू बहाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश में पिछड़ों दलितों एवं वंचितों का हितैषी होने का दम भरने वाले कई बार सत्ता में आए लेकिन कभी उनके हित में काम नहीं किया, और लगातार उनकी भावनाओं से खिलवाड़ ही करते रहे। प्रदेश में अपना दल एस ही एक ऐसी पार्टी है जो लगातार पिछड़ों दलितों एवं वंचितों की आवाज उठा रही है।  तथा सरकार में रहने के बावजूद सामाजिक न्याय की विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। सैनिक स्कूलों, नवोदय विद्यालयों, के साथ नीट में भी ओबीसी के बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था अपना दल ने ही कराया। इसी के साथ भारतीय न्यायिक सेवा का गठन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेतु अलग से एक मंत्रालय की मांग की आवाज हमारी नेता अनुप्रिया जी लगातार उठा रही हैं। देश का लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब लोकतंत्र के चारों स्तंभों में पिछड़े, दलित एवं शोषित समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उक्त अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश मीडिया सचिव विधि मंच प्रदीप तिवारी ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन मैं ईमानदारी के साथ करूंगा और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप राष्ट्रीय सचिव किसान मंच श्यामराज पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सावंत सिंह पटेल, शिवमूरत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि मंच प्रीतम पटेल, सुरेन्द्र पटेल, आदित्य पासी, शमशाद आलम, रामसिंह पटेल, डॉ के के सिंह, भारत सिंह, असलम सिद्दीकी, अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष बृजभान पटेल, जिला महासचिव बीरेंद्र पटेल, बृजेश पटेल, कोषाध्यक्ष नवीन पटेल, रामसिंह पटेल, लालजी पटेल, डॉ विनोद पटेल, बसंत लाल पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष अनीश पटेल, महेश भारतीया, मणिराज पटेल, विमल पटेल, सुशील पटेल, प्रेम नारायण पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments