Breaking

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

चित्रकूट / क़ातिलों के स्कोर्पियो गाड़ी और महंगे शौक़ ने सुधांशु की ज़िंदगी को किया खत्म

चित्रकूट महंगे शौक़ और महँगी गाड़ी की लालच में दिया वारदात को अंजाम, देर रात कक्षा 7 के छात्र सुधांशु की देवांगना घाटी में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 3 हत्यारो को किया गिरफ्तार 1 अन्य फरार। हिरासत में आये हत्यारों ने जुर्म का इक़बाल करते हुए कहा हमने लग्ज़री गाड़ी और महंगे शौक पूरे करने के लिए छात्र सुधांशु को किडनैप कर फिरौती की मांग की थी, लेकिन मामले के खुलने के खौफ़ से सुधांशु की पत्थर से कूचकर कर दी हत्या। हत्यारो ने मृतक के व्यापारी पिता से की थी 50 लाख फिरौती की मांग, मांग पूरी होने के पहले कर दी थी हत्या। वारदात के 6 घंटे के भीतर पुलिस ने किया घटना का खुलासा, अनावरण करने वाली टीम को एसपी ने 25 हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments