Breaking

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

प्रयागराज के अजय श्रीमाली, जो भगवान राम के साथ सीएम योगी की भी देवता की तरह करते है पूजा

 प्रयागराज। श्री राम लला मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत देश में ही नही बाहर के देशों में भी लोगॉ  ने आज के दिन को उत्सव की तरह मनाया ।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की धरती में एक ऐसे भक्त दिखे जो जितनी श्रद्धा भगवान श्री राम में रखते हैं उतनी  ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी में उनकी श भक्ति है। यह उनकी पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना रोज किया करते हैं आज भी श्री रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा किया उसके पश्चात योगी श्री आदित्यनाथ जी के सामने सर नवाते हुए उनकी पूजा अर्चना किया।जानकारी के मुताबिक भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर उद्घाटन की खुशी में इन्होंने 24 घंटे पहले व्रत रखा था तथा जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं किया और आज जब  बजे 12:30 बजे प्राण प्रतिष्ठा हो गई तब इन्होंने भोजन ग्रहण किया। उनके परिवार वालों ने आज के दिन ढेर सारे व्यंजन बनाए जिसमें मेवे के लड्डू पंचामृत और सिठौरा मुख्य रूप से रहा। शाम को इन्होंने श्री राम लला मंदिर के उद्घाटन की खुशी मेंपटाखे भी छोड़े । अपने मित्रों से चंदा एकत्रित कर  मार्केट में लाउडस्पीकर भीब
लगवाया  थकजिसमें दिनभर भगवान श्री राम के भजन और गीत बजते रहे इनका कहना था कि अयोध्या नहीं जा पाए तो क्या हुआ हमने नगर  को ही अयोध्या नगरी समझकर उत्सव मनाया।
योगी जी की पूजा करने के पीछे उन्होंने तर्क दिया कि आज उनकी वजह से उत्तर प्रदेश में सुख शांति है इनकी वजह से आज लोग सुरक्षित हैं गुंडे बदमाश बिल में छुप गए हैं एक फोन पर पुलिस हाजिर हो जाती है हमें थाने जाने में जरा भी डर नहीं लगता खुलकर हम अपनी समस्या वहां रखते हैं और उसका निदान भी होता है तो हमारे लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसी भगवान से काम नहीं है हम इन्हें भी अपना आराध्य मानते हैं जब हम अपने आराध्य भगवान श्री राम की पूजा कर सकते हैं तो इनकी क्यों ना करें ,इसीलिए मैं योगी जी की पूजा करता हूं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments