Breaking

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा, भंडारा का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ मंदिरों की साफ सफाई की सुबह से मंदिरों में भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ और कुछ मंदिरों में एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ का आयोजन पूजन अर्चन किया जगह-जगह शोभायात्रा निकली गई जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गूंज रहा था भक्तों ने पूरे इलाके में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया तिल्हापुर मोड़ में भगवान श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण एकत्रित हुए श्री राम जी की जयकारा लगाते हुए   बाजा के डीजे के साथ पूरा तिल्हापुर मार्केट में नेवादा रोड़ ,सराय अकिल रोड, इलाहाबाद रोड ,पेराई रोड  में श्री राम शोभायात्रा को घुमाया गया शोभा यात्रा जगह जगह पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया प्रभु श्री राम शोभा यात्रा कार्यक्रम में सुभाष केसरवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष, मदन कुमार केसरवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पत्रकार ), राम प्रकाश साहू प्रधान ,हर्षवर्धन कुशवाहा ,अंकित केसरवानी, गारी लाल साहू, अंकित केसरवानी ,ओम प्रकाश सोनी, राजू जायसवाल, सुरेंद्र केसरवानी, श्री श्याम केशरवानी, मोहित केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी, रवि श्रीवास्तव, सहित इलाके के हजारों लोग उपस्थित रहे शंकर जी के मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान शंकर जी के मंदिर को सजाया गया और बच्चों ने बड़े हाल उल्लास के साथ भगवान श्री राम जी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया बच्चों में एक जज्बा दिख रहा था की प्रभु श्री राम जी को अयोध्या में उनका स्थान मिल गया है प्रभु श्री राम जी विराजमान हो गए हैं इस खुशी में बच्चों ने एक श्रीं राम जी की शोभा यात्रा निकाली इस कार्यक्रम में उपस्थित यश केसरवानी,अनि केशरवानी, मयंक,सुधीर,वंश,  प्रिंस,राज आदि लोग शामिल हुए.


● प्रयाग व्यापार मंडल की राम शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई

प्रयागराज।  अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के द्वारा राम शोभा यात्रा निकाली गई जो हीरा हलवाई सिविल लाइन चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर जॉनसन गंज घंटाघर लोकनाथ चौराहा पहुंची जगह-जगह पर राम भक्तों का  लोगों ने स्वागत किया उन्हें चाय कॉफी फल प्रसाद के रूप में दिया गया प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया झांकी को बड़ी शानदार तरीके से सजाया गया है इसकी लाइटिंग को देखकर राम भक्त मनमोहित हो गए जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे राम भक्त राम धुन पर थिरक रहे थे, बड़ी संख्या में प्रयाग व्यापार मंडल के शोभा यात्रा में शामिल हुए राणा चावला सोहेल अहमद अरुण केसरवानी अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व प्रयाग व्यापार मंडल के सभी इकाइयों के सदस्य शोभा यात्रा में शामिल हुए शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

● धूम धाम से पथ विक्रेताओ ने मानया रामोत्सव 

प्रयागराज। प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का  उत्सव धूम धाम से मनाया पथ विक्रेता (लघु व्यापारीयो ने। सिविल लाइन्स में आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन ने राम जन्म भूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर पथ विक्रेता फुटपाथ दुकानदारो ने धर्म जाति का बन्धन तोड़ एकजुट होकर ऐतिहासिक उत्सव मनाया। दिन में 11 बजे से पूजा अर्चना के बाद हलुआ मिठाई समोसा चाय का वितरण किया पटाखे फुलझड़ी के साथ दीपक जलाए देश की अखण्डता एकता की प्रार्थना की। रामोत्सव में विधायक ई हर्ष वर्धन बाजपेई महापौर गणेश केसरवानी पार्षद अमित सिंह पंकज जयसवाल बबलू रघुवंशी रवि शंकर द्विवेदी संटी सरदार रंजीत दास इरफान अनस मनोज सेट्टी मुकेश सोनकर शिखा खन्ना लव सोनकर मनोज शर्मा संदीप सहित लघु व्यापारी अपने परिवार के साथ उत्सव मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments