● झाड़ फूंक के नाम पर बुजुर्ग दम्पति को डराया फिर उनकी लड़की को तंत्र मंत्र की क्रिया के नाम पर गन्ने के खेत मे ले जाकर किया गैगरेप
बाराबंकी में साधू का वेश धरे तंत्र मंत्र के नाम पर राहुल और मनोज नामक युवकों द्वारा बलात्कार कारित किया गया।गाँव वालों ने पिटाई के बाद दोनों को पुलिस को सौंपा। मामले में पुलिस ने कथित तांत्रिकों पर गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र में एक गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती को गृह क्लेश का हवाला देकर पहले डराया। इसके बाद आश्वासन दिया कि वो झाड़-फूंक कर उसके घर से घरेलू क्लेश को खत्म कर देंगे। तांत्रिकों द्वारा क्लेश खत्म करने का झांसा देकर तंत्र मंत्र की क्रिया करने के लिए उनकी 22 वर्षीय बेटी गन्ने के खेत में ले जाया गया इन तथा कथित तांत्रिक युवकों ने बारी-बारी कर युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। लड़की ने शोर मचाया तो लोग आ गए और इनकी पिटाई किया।तांत्रिक युवकों की इस घिनौनी हरकत की सूचना पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तांत्रिक युवकों को पिटाई कर रही भीड़ के चंगुल से निकालकर थाने ले आई। मामला रामनगर थाने का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments