Breaking

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

विश्व मानवाधिकार दिवस पर खीरी के खमरिया में बहेगी काव्यधारा

● राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के तत्वावधान में आयोजित होगा वार्षिक समारोह

लखीमपुर खीरी। विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के तत्वावधान में कल 10 दिसम्बर को विराट कवि सम्मेलन एवं वार्षिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। खीरी जिले के खमरिया बाजार स्थित राधा स्वामी विद्या मंदिर में दोपहर 1 बजे से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि काव्यपाठ कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगे। संगठन के प्रदेश प्रभारी प्रसिद्ध कवि कुलदीप श्रीवास्तव समर के संयोजन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव हैं। आयोजक श्री श्रीवास्तव ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गत सप्ताह बैठक आहूत कर व्यापक रूपरेखा बनाई गई थी जिसके क्रियावन्यन के लिए आयोजक मंडल को टीमवार दायित्व दिया गया था। आज तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments