प्रतापगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स-2023 के अन्तर्गत कृषकों एवं आमजनमानस को मिलेट्स फसलों एवं उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु कृषि भवन कैम्पस में कार्यक्रम एवं जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा अतिथियों को मिलेट्स की बुके जिसमें ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो एवं रागी की फथ्लयों/बालियों द्वारा निर्मित की गई बुके देकर स्वागत किया जिस पर अतिथियों द्वारा उप कृषि निदेशक के प्रयास की सराहना की गई। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि मोटे अनाज धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे है और इन्हें बढ़ावा देने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स-2023 का शुभारम्भ देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी थी। उन्होने कहा कि मोटे अनाज को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है, भारत में यह श्री अन्न के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि किसान मोटा अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, रामदाना, कुट्टू, कोदो, कंगनी, कुटकी, सांवा, चीना का उत्पादन कर अपनी सेहत के साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार सकते है। प्राकृतिक खेती से कम लागत में अधिक पैदावार कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है। मोटे अनाज पानी की कम मात्रा में उपज होते है। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिये बहुत ही फायदेमंद है, मोटे अनाज के उपयोग से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। मोटे अनाज के सेवन से आयु में वृद्धि होती है। उन्होने किसानों से कहा कि अपने-अपने खेतों मोटे अनाज का उत्पादन करें। किसानों के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये। उन्होने कृषकों को मिलेट्स की फसलों का अधिक क्षेत्रफल में उगाने एवं अपने दैनिक जीवन में इनका अधिकाधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि जिस देश की खेती अच्छी होगी उसे देश की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचा रही है। किसान भाई नई तकनीक के माध्यम से खेती कर अच्छी आमदानी प्राप्त कर सकते है। मोटा अनाज सेहत के लिये बहुत ही फायदेमंद है इसलिये किसान भाई इसका अधिक उत्पादन करें। उन्होने पराली प्रबन्धन हेतु कृषकों को फसल अवशेष न जलाने हेतु जागरूक किया गया जिसके अन्तर्गत वायु प्रदूषण की रोकथाम तथा मित्र कीटों को नुकसान न हो जिससे हमारे भूमि की उर्वरा शक्ति मौजूद रहे और हमें पौष्टिक अनाज भरपूर मात्रा में मिल सके। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने मिलेट्स के अन्तर्गत ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो के प्रयोग हेतु प्रेरित किया। उन्होने किसानों से कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन कर अपनी इनकम को बढ़ाये। मोटा अनाज गुणों का खजाना है और इसे खेतांं में उगाना सस्ता एवं सुगम है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि किसान भाई अपनी जमीन के एक हिस्से में मोटे अनाज का उत्पादन करें और अपनी आय में वृद्धि करें। मोटे अनाज वास्तव में लोगों के स्वास्थ्य के लिये बहुत उपयोगी होती है और इसमें पाये जाने वाले पौष्टिक तत्वों की वजह से शरीर में कई जरूरी विटामिन और मिनिरल्स को बढ़ावा मिलता है। सरकार द्वारा लगातार मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करने के कहा जा रहा है। जलवायु परिवर्तन को देखते हुये मोटे अनाज की खेती और उसे अपने खाने में शामिल करने के लिये जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया एवं किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन करने हेतु जागरूक किया। उन्होने बताया कि पराली प्रबन्धन हेतु फसल अवशेष को कृषक भाई खेत में ही बायो डिकम्पोजर का प्रयोग करके फसल अवशेष प्रबन्धन कर सकते है। कृषि विज्ञान केन्द्र ऐठू कालाकांकर के वैज्ञानिक डॉ अखिलेश श्रीवास्तव ने मिलेट्स की फसलोत्पादन एवं पोषक तत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ नवीन कुमार सिंह द्वारा रबी की दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर तकनीकी जानकादी दी गई। कार्यक्रम के उपरान्त अतिथियों द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो एवं पराली प्रबन्धन हेतु प्रचार प्रसार वाहन को समस्त तहसील मुख्यालय हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रोड शो का भ्रमण कृषि भवन परिसर से प्रारम्भ होकर ट्रेजरी चौराहा, कचेहरी, एनआईसी गेट, अम्बेडकर चौराहा, पुलिस लाइन गेट होते हुये चौक घंटाघर से भंगवा चुंगी पर समापन किया गया। इस अवसर पर पीबी इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा जनपद के समस्त विकास खण्डों से अधिक संख्या में कृषक मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय मिश्रा व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments