नोएडा"श्रीराम मित्र मंडल,नोएडा रामलीला समिति" के तत्वावधान में आज श्रीरामलीला महोत्सव एवं श्रीरामलीला मंचन " के पंचम दिवस पर भव्य श्रीराम बारात, श्रीराम के अभिषेक की घोषणा, मंथरा कैकेई संवाद, कैकेई श्रीराम नारद संवाद, कैकेई दशरथ संवाद, श्रीराम को वनवास की आज्ञा, आदि का मार्मिक चित्रण किया गया। मुरादाबाद की प्रसिद्ध लीला मंडली "श्री जानकी कला मंच" के कलाकारों द्वारा लीला मंचन प्रस्तुत किया गया।श्रीराम बारात शोभायात्रा दोपहर 1 बजे सेक्टर-20,नोएडा के श्री हनुमान मंदिर से प्रस्थान होकर और नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए सायं काल सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान पर पहुंची,जहां पर राजा जनक ने श्रीराम बारात का स्वागत किया।आज की रामलीला के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि नवाब सिंह नागर, पूर्व मंत्री, उत्तरप्रदेश एवं वरिष्ठ नेता,भाजपा मौजूद रहे।
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
नोएडा / श्री राम मित्र मंडल सेक्टर 62 की रामलीला में राम बारात निकाली गई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments