Breaking

शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

प्रयागराज / 600 शीशी प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप के साथ खीरी पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

यमुनानगर की खीरी पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को 600 सीसी कोरेक्स सीरप के साथ गिरफ्तार किया है राजकुमार विश्वकर्मा 24 पुत्र संतलाल विश्वकर्मा निवासी नीबी थाना खीरी द्वारा मंगलवार को कार से नशे में प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप कही ले जाया जा रहा था प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार और टीम ने उसे लेड़ियारी बाजार के समीप तुलसी मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया। कार में पांच पेटी में लगभग 600 सीसी
प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट व औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के सीधी पुलिस लेड़ियारी निवासी अखिलेश केसरवानी पुत्र रामकृष्ण को गिरफ्तार किया गया था। एमपी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि खीरी थाने के लेडियारी से अवैध कोरेक्स लाकर सीधी रीवा कटनी जबलपुर में सप्लाई करता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments