● सैनिक दफ्तर में हुआ भव्य कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों, अफसरो ने रखे अमृत कलश
लखीमपुर खीरी 20 अक्टूबर। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के ध्येय के साथ शुरू हुई अमृत कलश यात्रा के अगले चरण में जिले के प्रत्येक गांव व कस्बों से एकत्रित की गई मिट्टी (अमृत कलश) को शुक्रवार को जिले के सभी 15 ब्लॉक व 12 नगर निकाय मुख्यालयों से बाजे गाजे के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर लाया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन सीडीओ अनिल सिंह, नोडल अधिकारी डीपीआरओ सौम्यशील ने मिलकर किया।
यात्रा के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर एसएसबी जवानों संग विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉक्टर ईरा श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख प्रति. विश्वनाथ सिंह ने अन्य जनप्रतिनिधियों, अफसरो की मौजूदगी में अमृत कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। अमृत कलशो को सैनिक दफ्तर में स्थापित शहीद स्मारक पर पूरे सम्मान के साथ रखवाया।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन वीर सपूतों व देश का गौरव बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों का सबको सम्मान करना चाहिए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं सराबोर हो जाने जैसे अपनेपन के भाव से प्रेरित है। आजादी के नायकों की वीरगाथा और अपनी मातृभूमि की मिट्टी अनमोल है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर जनपदवासी को सहभागी बनाया गया। यह मुहिम जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम कर रही। हर ब्लॉक और नगरीय निकाय से वहां की पावन मिट्टी लेकर अमृत कलश तैयार किए, जिन्हें सैनिक दफ्तर में स्थापित किया जा रहा।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज शहीदों के सम्मान में देश के घर-घर से मिट्टी को संग्रहित किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत ऐसे कार्यक्रम का साक्षी बनना सौभाग्य की बात है।
मुहिम के नोडल अधिकारी/डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि अमृत कलश जिले की पावन मिट्टी से पूरित हैं और जगह-जगह आमजन की सहभागिता के साथ इसका सम्मान किया जा रहा। बताते चले कि शुक्रवार को गांव-गांव से ब्लॉक मुख्यालयों पर आए अमृत कलशों को जिला मुख्यालय जा पहुंचा, जहां से प्रदेश मुख्यालय के लिए भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, पीडी एसएन चौरसिया, सभी बीडीओ, नगरीय निकाय के ईओ, एडीओ, ग्राम विकास एवं नगरीय निकाय के कार्मिक सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता एवं ग्रामीण शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments