Breaking

बुधवार, 20 सितंबर 2023

खीरी खबर / कक्षा 4 से 8 के नौनिहालों की नैट परीक्षा कल

 ● जिला स्तरीय अधिकारियों के सुपरविजन में संपन्न होगी नैट परीक्षा

 ● बेसिक और केजीबीवी में कक्षा 4 से 8 के बच्चों की होगी नैट परीक्षा


14 सितम्बर 2023, लखीमपुर खीरी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए विभाग के स्तर से नेट (निपुण असेसमेंट टेस्ट) होगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद खीरी में कक्षा 4 से 8 के बच्चों की नैट परीक्षा  21 सितंबर 2023 को परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी में  आयोजित होगी। ज्ञातव्य है कि यह नैट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित होनी थी परंतु ख़राब  मौसम और अतिवृष्टि  के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा  21 सितम्बर 2023 को परीक्षा कराने के लिए  आदेशित किया गया है।
परीक्षा शांतिऔर शुचितापूर्वक कराने के लिए दूसरे स्कूल के शिक्षकों को परीक्षा केंद्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है ।
जनपद के 3106 परिषदीय स्कूलों के कक्षा 4 से 8 तक पढ़ने वाले करीब 355766 छात्र-छात्राएं और 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में  कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले करीब 1600 छात्राएं  परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। इनमें से 1973 प्राथमिक , 406 उच्च प्राथमिक, 727 कंपोजिट स्कूलों और 16 केजीबीवी में परीक्षा होगी।
 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि छात्र परीक्षा ओएमआर शीट पर देंगे। ओएमआर और प्रश्न पत्र राज्य परियोजना कार्यालय से उपलब्ध कराए गए हैँ। जो खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी विद्यालयों में तक पहुँच गए हैँ।

             परीक्षा के पूरे सुपरविजन के लिए जिलाधिकारी महोदय श्री महेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों को न्याय पंचायत स्तर पर तैनाती की गयी है। जो परीक्षा प्रक्रिया पर  अपनी नजर रखेंगे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। 
परिषदीय स्कूलों और केजीबीवी में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए नैट परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कूलों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयको, एसआरजी, एआरपी, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को शुचिता पूर्वक संपन्न कराएं। बच्चों की शत प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए अभिभावकों से संपर्क  करने के निर्देश दिए  गए  हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments