प्रयागराज थाना बहरिया चौकी सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कनेहटी में स्वर्गीय रामविशुन गोंड के दो पुत्र थे बड़ा पुत्र सुनील गोंड 45 चाट का ठेला व छोटा पुत्र सुशील गोंड 35 खेती करके अपना गुजर पसर करता था आज लगभग दोपहर के समय खेत में खाद डालते समय जहरीले जंतु के काट लेने से सुशील गोंड की अचानक हालत बिगड़ने लगी जिनको उपचार के लिए स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी मृत्यु की सूचना पाकर परिजन रोने चिल्लाने चीखने लगे पत्नी नीतू गोंड 32 पति की लाश देखकर बेसुध हो गई सुशील की तीन बेटियां ही थी बड़ी बेटी साक्षी गोड़ 12 रोली गोंड 10 श्रेया गोंड 5 वर्ष में ही मासूम बच्चियों के सर से पिता का साया उठ गया सूचना पाकर चौकी इंचार्ज सिकंदरा गौरव सिंह ने लाश को सम्मान के साथ कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वरूप रानी मेडिकल भेजा गया
बुधवार, 20 सितंबर 2023
खेत में खाद डालते समय जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments