Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

योगी शासन काल में बहू बेटियों पर हो रहा है अत्याचार पुलिस नहीं ले रही एक्शन

प्रयागराज,धूमनगंज थाना अंतर्गत फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैँ बसंतपुर गाँव मे सामूहिक बलत्कार को अंजाम देकर आरोपी हुये फरार. 15/7/2023 को रात्रि लगभग 7:30 बजे घर से लगभग कुछ दूर खेत पर गयी हुईं नाबालिक लड़की कु. सेजल उर्फ़ काजल सिंह पुत्री करवारी निवासी बसंतपुर प्रयागराज के साथ 11 बजे रात्रि तक बारी बारी से जबरजस्ती तीन दरिंन्द्रो ने लड़की को हवस का शिकार बनाया।ज़ब देर रात्रि तक सेजल घर नहीं पहुंची तब घर वाले तलाश शुरू किया वहीं रोती बिकलती हुईं सेजल उर्फ़ काजल घर पहुंची और अपने साथ हुईं घटना के बारे मे अवगत करवाया।तभी पीड़ित परिवार जनों ने थाना धूमनगंज मे सूचना दर्ज करवा दिया पुलिस ने कहा आपका थाना एयरपोर्ट हवाई अड्डा लगता हैँ आपकी कार्यवाही वहीं से होगी।दो तीन दिन बीत जाने पर यफ आई आर 19 /7/2023 को दर्ज किया गया लेकिन दिए गये सूचना के मुताबिक मुकदमा पंजीयन नहीं किया गया ना ही पीड़ित सेजल उर्फ़ काजल का मेडिकल करवाया गया 164 का बयान करवा कर मामले को टरका दिया गया।
काफी दिन समय बीतने पर भी ज़ब पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया तब पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त महोदय प्रयागराज से गुहार लगाया उसी समय आयुक्त महोदय ने ए सी पी को आदेश जारी किया और कहा तत्काल मामले की विवेचना करते हुये जाँच करके सूचना जारी करें।अपराधी खुलेआम घूम रहें और पीड़ित परिवार जनों को और लड़की को जिन्दा जलाने और जान से मारने की धमकी दे रहें हैँ अपराधियों मे चँदिका उर्फ़ कल्लू व दिवाकर उर्फ़ इलाका व पिंट्टू उर्फ़ राजोली तीनों बसंतपुर भोपतपुर थाना धूमनगंज प्रयागराज के ही निवासी हैँ जो घर से घटना को अंजाम देकर फरार हैँ अभी तक पुलिस ने हिरासत मे नहीं लिया हैँ।
पीड़ित परिवार को यदि न्याय नहीं मिलता हैँ, तो कमिश्नर  के ऑफिस में जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। एवं पीड़ित के परिवार ने वालों ने आई जी डी आई जी प्रयागराज लेटेस्ट वाला सूचित भी किया है लेकिन अभी किसी प्रकार की सुनाई नहीं हो रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments