Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

फूलपुर / भोगवारा प्राथमिक विद्यालय में 'मेरी माटी, मेंरा देश' कार्यक्रम का आयोजन

फूलपुर।क्षेत्र के भोगवारा  प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में 'मेरी माटी,मेरा देश'कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर तिरंगे के रंग से सुसज्जित कलश की स्थापना करके उसे गाँव की पवित्र मिट्टी से भरा गया।विद्यालय के बच्चो द्वारा माटी के गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इस दौरान प्रधानाध्यापिका दीपा सिंह शिक्षक,ललित यादव,ऋचा मौर्या,गुलाम अहमद,दिनेश मोहन,वीरेंद्र कुमार,शरदेन्दु पांडेय सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।मेरी माटी,मेरा देश'कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और बच्चो ने पाँच लक्ष्यों को 'पंच प्रण' के रूप में शपथ लिया विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता व एकजुटता के लिए प्रयास राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्यों का पालन राष्ट्र की रक्षा,सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित।विद्यालय की प्रधानाध्यापिक दीपा सिंह ने कहा यह शपथ देश के नागरिकों और भारत के भविष्य बच्चो में स्वाधीनता की भावना विकसित करने और देश की उन्नति में गति देने के लिए सभी के अंदर जज्बा विकसित करने का कार्य करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments