● निशानेबाज पुलिस की फायरिंग से गोकशी कर रहा युवक हुआ लहूलुहान गोकशी कर रहे लोगो ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग पुलिस ने किया बचाव
कौशाम्बी योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद जनपद में गोकशी पर रोक नही लग रही है,आए दिन जिले में गोकशी के मामले सामने आ रहे है,गोकशी करने वाले वाले लोगो और पुलिस टीम के बीच देर रात मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर समदा गांव के पास मुठभेड़ हो गयी पुलिस को देख कर गोकशी कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस टीम ने भी गोकशी कर रहे लोगों पर फायरिंग की लेकिन गोकशी करने वालों का निशाना चूक गया और निशानेबाज पुलिस का निशाना सटीक लगा और गोकशी कर रहे एक युवक के पैर में गोली लग गई और युवक जमीन पर गिर पड़ा दौड़कर पुलिस ने गौकशी कर रहे युवक को कब्जे में ले लिया और वहीं पर गोली लगे पैर में उसकी पट्टी बांध दी उसके बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा कादीपुर के पास कई दिनों से पुलिस को गोकशी किए जाने की सूचना मिल रही थी गुरुवार की देर रात मंझनपुर पुलिस और एसओजी की टीम को गौकशी किए जाने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम ने गोकशी कर रहे लोगों की घेराबंदी की तो गोकशी करने वालों ने पुलिस पर फायर कर दिया,पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी अपराधियों की फायरिंग में तो पुलिस ने अपने को बचा लिया लेकिन निशानेबाज पुलिस की फायरिंग में अपराधी अपने को नहीं बचा सके और गौकशी में लगे एक युवक के पैर में पुलिस की गोली लग गयी है और वह तड़पने लगा जमीन पर गिर पड़ा मौके पर ही पुलिस ने उसके पैर में पट्टी बांध दी अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक मौके से फरार हो गया है।घायल युवक की पहचान दिलशाद पुत्र तिरहू निवासी समदा मंझनपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है वही पुलिस टीम को मौके से गोकशी करने वाला समान और लगभग 60 किलो गोमांस भी बरामद हुआ है।जिसके लिए जांच टीम लगाई गई है,वही फरार युवक के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments