कौशाम्बी जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गांग घाट पर शुक्रवार को नहाने आये एक किशोर की डूबकर मौत हो गई, इन दिनों मलमास का महीना चल रहा है ऐसे में गांगा घाटों पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है, शुक्रवार की सुबह अंकित पुत्र विनोद 18 वर्ष निवासी ग्राम बलिहावां बदनपुर गांगा घाट पर गंगा नहाने आया हुआ था जो नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबकर मौत हो गई, किशोर के डूब जाने से घाट पर हल्ला गुल्ला होने लगा, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को जाल डलवाकर निकले का प्रयास किया लेकिन शव बरामद नहीं हुआ ।
जिसकी बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को बुलावा भेजा गया है वहीं स्थानीय पुलिस टीम गंगा नदी में उतर कर युवक की शव की तलाश कर रही है खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ है मौके पर थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार मय फोर्स के शव को बरामद कराने में लग हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments