Breaking

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

लखीमपुर / हरनाम वाटिका में चल रही श्री रामकथा में हुआ भोले की बारात का रोचक वर्णन

 (विज्ञप्ति) लखीमपुर के हरनाम वाटिका में आयोजित श्री राम कथा में भागवत ब्यास रमेश भाई शुक्ल ने भगवान शिव के विवाह की कथा   भगवान भोलेनाथ की बारात का वर्णन बड़े रोचक ढंग से किया  वही भगवान के द्वारा भानू प्रताप को आशीर्वाद और  राजा दशरथ के विवाह के साथ साथ भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए भगवान के जन्म लेने का कारण भी बताया कहा भगवान  जब अवतार लेते है उसके पीछे कोई ना कोई कारण होता है । भगवान विप्र धेनु सुर संत हित लिन्ह मनुज अवतार  । भागवत ब्यास जी ने कहा जब जब ब्राह्मण , गाय संत सताए जाते प्रताड़ित होते उनके रक्षा में भगवान को विभिन्न रूप धर कर पृथ्वी पर आना होता है  ।  छोटा उदाहरण देखे तो आज  से कुछ समय पहले गौ माता को काटा जाने लगा था , बहन बेटियों को निकलना मुश्किल होगया था  उपद्रवियों का आतंक व्याप्त होगया था राम द्रोही पैदा होगाए थे इसके लिए भगवान ने नरेंद्र भाई मोदी और योगी आदित्य नाथ को  भेज दिया  अब कोई भगवान श्री राम का विरोध नही करता , सभी मंदिर दर्शन कर रहे है । गाय काटने की हिम्मत नही कर्सकता  जिसने बहन बेटी की ओर कुद्रस्ति की उसका घर गिरा दिया जाता गुंडे सब जेल में है यही राम राज्य है  हम सब भगवान राम को मानने के साथ साथ  उन के पद चिन्हों पर भी चले कोई बड़ा नहीं कोई छोटा नही  सभी हिंदुओ को गले लगावो कोई भूंखा ना रहे । यही हिंदू राष्ट्र की अवधारणा है । भागवत ब्यास रमेश भाई शुक्ला जी ने कहा जिस दिन सभी लोग घरों में पूजा करने लगेंगे दैनिक हवन करेंगे बच्चे मंदिर जाने लग जाएंगे उसी दिन राम राज्य आजाएगा  ।  निर्मल शास्त्री जी ने और ज्ञानस्वरूप शुक्ला जी ने आगंतुकों को श्री राम चरित मानस भेंट की   । अयोध्या से पधारे अखिल भारतीय राम नाम जागरण मंच के संयोजक निर्मल शास्त्री जी ने सभी से प्रत्येक दिन श्री राम चरित मानस की कम से कम पांच चौपाई पढ़ने का आग्रह किया । प्रातः काल वैदी पूजन के साथ आचार्य संजय मिश्रा , आलोक शुक्ला , विपुल सेठ अजय मिश्र आदि लोगो ने रुद्रा अभिषेक  किया उसके उपरांत हवन पूजन किया  कथा में भगवान श्री राम जी के साथ चारो भईया की जन्म कथा वा बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए ब्यास जी ने कहा कालिकाल में राम नाम जप ही व्यक्ति को भवसागर पार कराता है    आज की कथा में लड्डुवो का भोग लगा  सभी श्रोता घर से अपने अपने लड्डू लाए और  5100 लड्डूवो से  प्रभु जी का भोग लगाया गया  । इस अवसर पर  प्रभु श्री राम जी की आरती करने वालो में प्रमुख रूप से ज्ञानस्वरूप शुक्ला , आचार्य संजय मिश्रा योगेश वर्मा विधायक , एकल फ्यूचर राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी जी, विभाग प्रचारक अभिषेक जी  , मनीष मिश्रा राम पांडे , हर्ष जी ,  संदीप मिश्रा , देव व्रत पांडे , निजम शुक्ला , युवराज शेखर , डाक्टर डी एन मालपानी , शिवकांत मिश्रा , कपिल श्रीवास्तव , शिवानंद , विपुल सेठ , अनूप मिश्रा , मथुरा के अनुरुद्ध ब्यास जी सूर्यमणि मिश्रा , कपिल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे । हज़ारों लोगो ने भंडारा का प्रसाद प्राप्त किया  ।  

●  आचार्य संजय मिश्रा आयोजक मंडल श्री राम कथा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments