Breaking

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

19 अगस्त को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बाटेंगे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, तैयारी बैठक संपन्न, बनी रूपरेखा

● एडिप योजना : "कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण" के लिए होगा कार्यक्रम

● सीडीओ ने तय की वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा, अफसरों को बताएं उत्तरदायित्व

लखीमपुर खीरी 01 अगस्त। एलिम्को कानपुर द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना के तहत आयोजित होने वाले "कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अंतर्विभागीय समन्वय बैठक ली, संबंधित को उनके उत्तरदायित्व बताए। बैठक का समन्वय, संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा पूर्व मे चिन्हाकित दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 19 अगस्त निर्धारित की, जिसमे संसदीय क्षेत्र लखीमपुर के दिव्यांगजन को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय मिश्र "टेनी कृतिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण करेगे। 

सीडीओ ने कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत एवं बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय के निर्देशानुसार एलिम्को से पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों को उपकरण देते समय पर्ची व उपकरण पर चस्पा FR कोड की मैपिंग व लाभार्थियों को उनके सम्बंधित स्थानों से लाने व ले जाने हेतु परिवहन की व्यवस्था, स्थानवार मार्ग प्रभारी का नामांकन सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने जैसे आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की एवम् संबंधित को उत्तरदायित्व सौंपे।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर, सीओ  सुबोध जायसवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, एलिम्को कानपुर के मार्केटिंग मैनेजर तरुण कुमार, कनिष्क प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, ईडीपी अमरनाथ, संभागीय निरीक्षक पंकज, ईओ नगर पालिका संजय कुमार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments