Breaking

सोमवार, 3 जुलाई 2023

गोला तहसील में सावन मेले को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने की बैठक

गोला तहसील में सावन मेले को लेकर डीएम-एसपी, विधायक, चेयरमैन ने की बैठक

● डीएम-एसपी, विधायक ने की श्रावण मास में मार्गों एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 03 जून : सोमवार को सावन (श्रावण) मेले की तैयारियों को लेकर डीएम महेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। मंगलवार से शुरू हो रहे सावन मेले को पूरी सफलता के साथ आयोजित किया जा सके। इसलिए डीएम-एसपी, विधायक अमन गिरि ने चैयरमैन नगर पालिका परिषद विजय कुमार शुक्ला (रिंकू), गोला पालिका प्रशासन के अलावा व्यापारियों, समाजसेवियों के साथ मिलकर साझा रणनीति बनाई गई।

सावन माह में पौराणिक शिव मंदिर में भोले भंडारी की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए दूर-दराज से लाखों भक्त और कांवड़िये आते हैं।कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, विधायक अमन गिरि, चैयरमैन नगर पालिका परिषद विजय कुमार शुक्ला (रिंकू) ने तहसील सभागार में बैठक की। बैठक में श्रावण मास, कावड़ यात्रा के बाबत जरूरी एवं मुकम्मल व्यवस्थाओं, रणनीति पर मंथन किया। बैठक में सभी विभागों से समन्वय बनाया गया। भीड़ वाले मार्गों पर डायवर्जन, बेरिकैटिंग की व्यवस्था, बिजली व फायर सुरक्षा, मार्गों पर लगने वाले पुलिस फोर्स का आकलन सहित गत वर्षों में आने वाली दिक्कतों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम-एसपी ने अफसरों को सभी पहलुओं पर सजग होकर टीमवर्क से गत वर्षो से बेहतर श्रावण मास संपन्न कराने की प्रतिज्ञा दिलाई। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि छोटी काशी गोला में श्रद्धालु गंगाजल कांच की शीशी में कदापि ना लाए। मंदिर परिसर में कांच की शीशी पूर्णतया प्रतिबंधित है। ईओ को अस्थाई शौचालय, पानी टैंकर की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। गोला आने वाले मार्गों पर एंबुलेंस की उपलब्धता के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया। मार्गों पर ढीले व लटके वायर को विद्युत महकमा को ठीक कराए। डीएम-एसपी ने छोटी काशी गोला में होने वाली भीड़ को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए समस्त आवश्यक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए जाने की समस्त व्यवस्थाएं कर ली जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

डीएम-एसपी, विधायक, चेयरमैन ने लिया मंदिर परिसर का जायजा, दिए निर्देश
बैठक खत्म कर डीएम, एसपी, विधायक, चेयरमैन के साथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था परखी। डीएम, एसपी ने मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन कर जनपद की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की। कावंड़ियों के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले जिले के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। दोनों अफसरों ने जन प्रतिनिधियों के साथ लखीमपुर-गोला, मोहम्मदी-गोला मार्ग सहित गोला कस्बे के मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गो का निरीक्षण किया। बताते चले कि गोला स्थित पौराणिक शिव मंदिर सदियों से आस्था और धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। प्रतिवर्ष यहां सावन के मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने आते हैं। सैकड़ों किमी पैदल यात्रा कर कांवर्थी यहां शिव का जलाभिषेक कर मनौती मनाते हुए सुख समृद्धि की कामना करते रहे हैं। इस दौरान एसडीएम रत्नाकर मिश्र, तहसीलदार विनोद गुप्ता, राजस्व, पुलिस, विद्युत, लोक निर्माण, अग्निशमन, नगरीय निकाय, मंदिर प्रबंधन के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments