Breaking

सोमवार, 3 जुलाई 2023

लखीमपुर नगर पालिका परिषद ने क्रियात्मक तरीके से मनाया "विश्व प्लास्टिक बैग फ्री दिवस"

● चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने कपड़े के थैले प्रदत्त कर लोगो को किया जागरूक

लखीमपुर। विश्व प्लास्टिक बैग फ्री दिवस का आयोजन नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक बैग तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के करकमलों से कपड़े के थैले का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, कर्मचारी, विभिन्न वार्ड के सभासद गण योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

उधर  नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा चालाये जा रहे RRR (Reduce Reuse Recycle) अभियान के अन्तर्गत अग्रवाल महिला संघ सभी सदस्यों ने नगर पालिका परिषद लखीमपुर अध्यक्ष डाँ इरा श्रीवास्तव के करकमलों से वस्त्र, खिलौने, बर्तन एवं अन्य ऐसी वस्तुएं जो उपयोगी हैं वितरित किए। इस अवसर पर पदमा अग्रवाल, बबली अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मीतिका गर्ग, राशि अग्रवाल, नीता गर्ग, लता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, नुपुर अग्रवाल, पूनम मित्तल आदि के साथ साथ  नगर पालिका के सम्मानित सभासदगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments