Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

कश्मीर की नीलम घाटी से तिरंगा पदयात्रा कर मैगलगंज के सिद्धेश्वरी माता मंदिर आश्रम पहुंचे शिव करन

नीलम घाटी कश्मीर से पैदल तिरंगा लिए देशभक्त शिव करन, पहुंचे मैगलगंज श्री सिद्धेश्वरी देवी माता मन्दिर आश्रम

● - स्वतन्त्रता सेनानियों जल थल वायु तीनों सेनाओं को समर्पित दृड़ संकल्प पदयात्रा 
● - पहली यात्रा  7 अक्टूबर 2009 में किया दूसरी 25 मार्च 2022 से जारी कर रखा हैं
● - शहीदों को श्रद्धांजलि रूप वृक्षारोपण कराते फतेहपुर से 
कश्मीर अब कन्याकुमारी 
● - नवयुवाओं में नशा मुक्त होने की अपील राष्ट्र उन्नति सहयोग में लोगो के बीच जन जागरण 

विगत दिन राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा लिए बैग उठाये पीठ पर जिसमें बैनर पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती अमर शहीद ठाकुर दरियाव जोधा सिंह अटैया जिला फतेहपुर राष्ट्रीय सैन्यरक्षक संयुक्त कल्याण पदयात्रा ग्राम खरौली ब्लाक देवमई थाना औंग से जम्मू कश्मीर श्री चण्डी मचेल वैष्णो माता से कन्याकुमारी लिखा हुआ देख लोगो ने रोका और पूछा आप कहाँ से आये हैं और कहाँ तक जाना हैं
उद्देश्य क्या हैं देशभक्त शिव करन ने बताया भारत आजादी में बलिदान हुए जितने भी शहीद हुए स्वतन्त्रता सेनानी हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित सरहद पर तैनात जल थल वायु तीनों सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ती मिलने सबके साथ न्याय हो समर्पित यह नंगे पाँव की पैदल यात्रा है जहाँ भी रात्री विश्राम करते हैं प्रात:काल सामूहिक भारतीय सेनानियों को दैवीय सुरक्षा बल की शक्ती मिले प्रार्थनाएं करते हैं स्वतन्त्रता सेनानियों के श्रद्धांजलि अर्पित रूप नाम याद में नीम पीपल बरगद आम आंवले जैसे जीवन उपयोगी वृक्ष लगाते हैं कई बार बच्चों के बीच विद्यालयों में जाकर राष्ट्र प्रेम वीरों की गाथाओं का गुणगान कर बच्चों को भारतवर्ष की संस्कृति सिखाते है जिन विदेशी वेश भूसा को हमारे पूज्य आदर्श गुरूओं ने ठुकराया जलाया हैं उससे हमें स्वयं दूर रह अपने परिवार को भी दूर रखना चाहिए बताते चले आपको इससे पहले देशभक्त शिव करन शाहजहांपुर पुर पहुंचे जहाँ अंग्रेजो की ट्रेन का खजाना लूटने वाले काकोरी काण्ड में शहीद
पं रामप्रसाद विस्मिल ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खाँ प्रेम कृष्ण खन्ना स्मारक स्थल पहुच वीर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जहाँ लोगों ने देशभक्त शिव करन का भव्य स्वागत किया रास्ते में धामापुर श्री हनुमान दुर्गा मंदिर में मान्यता प्राप्त विद्यालय में दोपहर विश्राम कर बच्चों में सद् मार्ग के संस्कार सिखाये साथ ही बच्चों से पूछा प्यारें बच्चों आप पढ लिखकर आगे क्या बनना चाहोगे उनमें से कुछ बच्चों ने डाक्टर इंजीनियर और कुछ बच्चों ने पुलिस डी.एम जज पत्रकार पुलिस प्रशासन और फौज सेना में भर्ती होकर नेता बन राष्ट्र सेवा करने की बच्चों ने मन पसंद इच्छाएं जाहिरकिया देशभक्त शिव करन ने बच्चों में अहम बात रखी जो समझकर कई करोड़ों भाई बहेन माताओं बुजुर्गों अजन्मा बच्चों ने अपनी माओं की कोख में आखें बन्द किये बलिदान हो गयें जिन्होनें दुनियां ही नही देखी वह स्वतन्त्रता की श्वासों आजादी के जीवन देने के लिए हम सभी के पूर्वजों ने बलिदानी की होली खेल देश को अंग्रेजों के हुकूमत से आजाद कराया वही देश हमारा प्यारा भारतवर्ष करप्सन भ्रष्टाचार के चंगुल में बज्र की भाति जकड लिया प्यारे बच्चों 
ईश्वरीय न्याय सत्ता को कभी मत भूलना अपने ईश्वर परमात्मा को अजर नजर में रख जहाँ जिस भी औदे पर जाना सबसे पहलें देशभक्ती ईमानदारी के साथ राष्ट्र का संविधान कानून सभी पर लागू करना जैसे सरकारी कर्मचारी को हक हो आम जनता को देखरेख जांच की वैसे आम नागरिकों को भी हो
देशभक्ती में रह "जन्मा न कोई हिन्दू मुस्लिम जन्मा न सिक्ख ईसाई , जन्मा है मानव धरती पर मानव बन मेरे भाई " के साथ आप सभी को मिलकर यह भारत देश आजाद कर सोनेकी चिडिया बनाना हैं तब जाकर अपनी प्यारी भारत माँ को विश्वगुर बना सर्वोच्च सिंहासन पर बिठाना हैं यह राष्ट्रहित ओतप्रोत संदेश सुन जो बच्चों में दिया था वही देशभक्त शिवकरन का सुन लोगों ने जय भारत माता की जोर जयकारों
के साथ देशभक्त शिवकरन का भव्य स्वागत सम्मान कर हौसला बढाया मैगलगंज सिद्धेश्वरी देवी माता मन्दिर आश्रम से आगे देशभक्त शिवकरन नेमीशारण्य चक्रतीर्थ अयोध्या रामेश्वरम कन्याकुमारी को जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments