Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

इटौंजा बस स्टॉप की मांग को लेकर परिवहन मंत्री से मिले तिरंगा महाराज

इटौंजा में बस स्टॉप ना होने की वजह से क्षेत्र वासियों को हो रही समस्याओं को लेकर परिवहन मंत्री से मिले तिरंगा महराज

● 6 सूत्री मांगों को लेकर 26 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन धरने पर है तिरंगा महाराज

लखनऊ। इटौंजा में बस स्टॉप बनवाने और सभी बसों को सुचारू रूप से ठहराव के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और इटौंजा कुम्भरावा  अमानीगंज से कैसरबाग तक सिटी बसें चलाने का निवेदन किया..
6 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज लगातार इटौंजा में बस स्टॉप बनवाने व सिटी बसें चलाने की मांग कर रहे हैं इस सिलसिले में लगातार उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं इसी कड़ी में  परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया . और लिखित शिकायत पत्र मंत्री को दिया. तिरंगा महाराज ने  परिवहन मंत्री को अवगत कराया की इटौंजा में स्थाई बस स्टॉप ना होने से रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होता है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याएं होती है और कई घंटे रोड पर खड़ा रहना पड़ता है
तिरंगा महाराज ने  परिवहन मंत्री को शिकायत पत्र देते बताया 26 अगस्त 2022 से बख्शी तालाब विधानसभा के इटौंजा में धरने पर बैठे हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है पत्र देने के बाद मीडिया से बात करते हुए तिरंगा महाराज ने कहा जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होंगी और इटौंजा में बस स्टॉप नहीं बनाया जाएगा वह जाम से मुक्ति नहीं दिलाई जाएग तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments