प्रयागराज,प्रदेश के तीन टाप जिलो में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी से पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो ने सबसे ज्यादा कैश बैग ट्रांजेक्शन करने वाले लाभार्थीयो को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रयागराज विकास भवन सरस हाल में सांय 5 बजे से स्वनिधि लाभार्थी,पीएम आवास लाभार्थीयो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी में शिलान्यास कार्यकम को सजीव प्रसारण देखा। सीडीओ पीडी ए के मौर्या डूडा की सीएमएम सोनम पोपटानी सुजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी की उपस्थिती में पंकज सोनकर को 50 हजार सरजू देवी को 20 हजार संदीप चौरसिया को 10 हजार शाहिद को 10 हजार का चेक दिया गया, कृष्ण कुमार शभू नाथ मो इम्तियाज महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को परिचय बोर्ड का वितरण किया गया। इस दौरान डूडा सीओ अनुराग मिश्रा आनन्द सिंह संजय सरोज टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी अरविन्द यादव मेे० इस्तियाक संजय गुप्ता अतिबल मिश्रा रवि सोनकर के साथ लाभार्थीयो ने प्रधान मंत्री के सम्बोधन को सुना व सजीव प्रसारण देखा। आजाद स्ट्रीट वेन्डर वेलफेयर यूनियन ने सभी लाभार्थीयो को बधाई।
शनिवार, 8 जुलाई 2023
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments