Breaking

शनिवार, 8 जुलाई 2023

कौशांबी / सराय अकील में ईओ समेत तीन पर दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा, हड़कंप

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र में 3 साल बाद न्यायालय के आदेश पर दुराचार का मामला दर्ज हुआ मामले में देरी के लिए पीड़ित का कहना है कि सूखी बलात्कार करने वाला व्यक्ति नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के रूप में काम कर रहा था और रसूखदार था इसलिए उसका मामला नहीं दर्ज हुआ पीड़िता ने न्यायालय से गुहार लगाई तब न्यायालय के आदेश के बाद मामला दर्ज हुआ।मामले पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2020 में अधिशासी अधिकारी और उसके दो गुर्गों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसके बाद उसने मामले की शिकायत भी स्थानीय थाना पुलिस से की थी लेकिन अधिकारी के प्रभाव में आकर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा नहीं पंजीकृत किया जिसके चलते उसे न्यायालय की शरण में जाना पड़ा न्यायालय ने उस की गुहार को सुनते हुए अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस मामले की जांच करने का आदेश दिया है न्यायालय ने दुराचार के सा थ SC ST act की धाराओं को भी जोड़ा है पूरे मामले की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची इलाके में हड़कंप मच गया पूरे मामले में अब अधिकारी भी सक्रिय हो गया है देखना यह है कि मामले में पुलिस को जांच के दौरान सच क्या मिलता है.....!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments