● डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश
● डीएम ने ईसंजीवनी टेलीकंसल्टेशन में अव्वल दो सीएचओ को किया पुरस्कृत
लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। सोमवार की देर शाम को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे।
बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए डेली मॉनिटरिंग करें। मरीज व उनके तीमारदारों से चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को दिया जाने वाला भोजन की गुणवत्ता एमओआईसी स्वयं चेक करें। सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए। निर्देश दिए कि सभी पोर्टल्स पर फील्डिंग को अपडेट रखा जाए, वही आपरेटर का समयबद्ध भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए।
डीएम ने कहा कि जिले में एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर ई-कवच पोर्टल पर सैम कैटेगरी के बच्चों की शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराएं। एमओआईसी, सीडीपीओ आपसी समन्वय से ई-कवच पोर्टल अपडेट कराए। वीएचएनडी के दौरान बच्चों के वजन लेकर दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाए। पोर्टल पर उपलब्ध बच्चों का नियमित फॉलोअप हो। डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह एनआरसी का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करते हुए दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य मुकम्मल व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें, उन्हें भी इसकी रिपोर्ट भेजें।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लॉकवार आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा की, प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग, कवच एप्लीकेशन से परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बैठक में एसीएमओ डॉ अनिल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डॉ धनीराम, डॉ प्रमोद, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, सीएमएस डॉ आईके चांदनी, डॉ ज्योति मेल्होत्रा, डॉ एसी श्रीवास्तव, डीपीएम अनिल यादव, डीपीओ, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।
डीएम ने ईसंजीवनी टेलीकंसल्टेशन में अव्वल दो सीएचओ को किया पुरस्कृत
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता के साथ जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर अधिकतम ई-संजीवनी / टेलीमेडिसिन सेवायें प्रदान करने वाले ब्लॉक ईसानगर के सीएचओ धर्मेंद्र कुमार, ब्लाक निघासन की सीएचओ विजयलक्ष्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि ई संजीवनी, टेलीमेडिसिन द्वारा जन समुदाय को उनके घर के समीप ही गुणवत्तापरक चिकित्सकीय परामर्श सेवायें प्राप्त होने से लाभार्थियों के धन व समय की भी बचत हो रही है। बताते चले कि माह मई, 2023 में जनपद खीरी के ब्लॉक ईसानगर के सीएचओ धर्मेंद्र कुमार व ब्लाक निघासन की सीएचओ विजयलक्ष्मी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करते हुये अधिकतम ई-संजीवनी / टेलीमेडिसिन सेवायें प्रदान की हैं, जिसके लिये प्रशासन ने दोनों सीएचओ को बधाई एवं शुभकामनायें देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments