Breaking

सोमवार, 31 जुलाई 2023

ओबीसी के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी में मिलेगा अनुदान, करे ऑनलाइन आवेदन

लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उप्र लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अन्तर्गत निम्न शर्तों के अधीन ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जायेगें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ने दी।

उन्होंने योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण-46,080 /- व शहरी 56,460 /-),अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड, कन्या व वर का आयु प्रमाण पत्र, सीबीएस खाते की पासबुक की छायाप्रति, वर की आयु 21 वर्ष व कन्या की आयु 18 वर्ष से कम न हो, शादी अनुदान योजनान्तर्गत प्रति लाभार्थी 20,000/- की दर से लाभान्वित किया जाता है।http://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में शादी अनुदान अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत इच्छुक लाभार्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उप्र की बेवसाइट http:// shadianudan.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसुविधा केन्द्रों, साईबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र द्वारा स्वयं ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय आवश्यक अभिलेखों को अपलोड किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/औपचारिकताओं (आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों) को संलग्न करते हुए हार्डकापी ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी एव शहरी क्षेत्र के आवेदक कार्यालय उपजिलाधिकारी के पास जमा करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments