● खीरी में हुआ "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का समापन
● सड़क सुरक्षा पर गीत, नृत्य, नाटक पर स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी में ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा ’’ मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के 15वाॅ (अंतिम दिवस) सड़क सुरक्षा के तहत सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम लखीमपुर में स्थापित सेंट डाॅन बास्को कालेज में परिवहन विभाग द्वारा कालेज प्रबन्धन से सम्पर्क स्थापित कर जनपद के परिवहन निगम, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सूचना विभाग के सहयोग से किया।
उक्त कार्यक्रम में कालेज के शिक्षारत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों(सड़क सुरक्षा स्लोगन गीत पर नृत्य एवं सड़क सुरक्षा नाटक) ने अपनी कलां प्रस्तुति दी। जिसके माध्यम से यह दर्शाया कि मनुष्य जीवन बहुमूल्य है, इसकी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें, जरा सी लापरवाही आपके जीवन को नष्ट कर सकती है। साथ ही नियंत्रित एवं हल्की गति से वाहन चलाने हेतु अपील की।
एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) न कुमार ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए एवं लाइव प्रसारण के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों एवं संकेतों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उपस्थित छा़त्र-छात्रओं एवं शिक्षकों आदि को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के प्रति FIRST RESPONDER की भूमिका के बारे में अवगत कराया। साथ ही अपील की कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मद्द कर आप किसी के घर का दीपक बुझने से बचा सकते हैं। डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए वाहन चालकों को रात्रि में हेडलाइट के हाई बीम, लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जागरूक किया।
सेंट डाॅन बास्को कालेज़ प्रधानाचार्य फादर डिसूज़ा ने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए अपील की कि यदि किसी भी बच्चे के परिवार के कोई भी सदस्य द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाया जा रहा है तो उस बच्चे को चाहिए वह तुरन्त हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाये जाने हेतु अवश्य टोके। इसी के साथ जिन छात्र -छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नृत्य, नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन छात्र-छात्राओं एवं चार शिक्षक ममता सिंह, अनुषी अवस्थी, कु. ज़रीन फातिमा एवं सूर्य प्रकाश पाण्डेय को मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन/प्रवर्तन) आलोक कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक,परिवहन निगम मुकेश मेहरोत्रा, डीआईओएस डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रधानाचार्य फादर डिसूज़ा, पी0डब्लू0डी0 कार्मिक, परिवहन कार्मिक, कालेज स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुये। इसके अलावा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments