Breaking

सोमवार, 3 जुलाई 2023

स्थानांतरित परियोजना निदेशक एवं जिला विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

लखीमपुर खीरी 03 जून। विकास भवन सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्थानांतरित परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण केके पांडेय, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने स्थानांतरित पीडी, डीडीओ को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट किया। मौजूद अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों ने भी माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी। 

डीएम व सीडीओ ने कहा कि अनुशासी और सकारात्मक सोच रखने वाले अधिकारी के तौर पर पीडी, डीडीओ को याद रखा जाएगा। स्थानांतरित दोनो अधिकारियों की एक खूबी यह भी थी कि सरकारी कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अन्य कामों को भी पूरी संजीदगी के साथ करते थे। इस दौरान डीएम, सीडीओ ने निवर्तमान पीडी, डीडीओ के कार्यकाल के उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों का भी जिक्र किया। निवर्तमान पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि जनपद खीरी की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। जिले में डीएम और सीडीओ सर के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में कार्य करने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने पीडी, डीडीओ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। बताते चलें कि निवर्तमान परियोजना निदेशक केके पांडे का प्रमोशन पाकर जनपद ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। वहीं निवर्तमान डीडीओ अरविंद कुमार इसी पद पर जनपद हरदोई में अपनी सेवाएं देंगे। विदाई समारोह के मौके पर नवागत पीडी शोमनाथ चोरसिया, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चोधरी, सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments