● प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता मे हुई सड़क सुरक्षा संगोष्ठी
● कबीर धाम में हुआ कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए आमजन और अफसर
● सड़क सुरक्षा पर हुआ समागम, अभ्युदय, कर्मयोग योजना का भी हुआ बखान
लखीमपुर खीरी 03 जुलाई। सोमवार को प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम उत्तर प्रदेश शासन एल वेंकटेश्वर लू जनपद खीरी पहुंचे, जहां उनकी अध्यक्षता में अलीगंज स्थित श्री कबीर धाम आश्रम में सड़क सुरक्षा विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें आश्रम के संस्थापक राष्ट्रीय संत श्री श्री असंग देव जी के सनिध्य में गुरू पूर्णिमा महोत्सव एवं सड़क सुरक्षा संगोष्ठी के साथ-साथ अभ्युदय योजना एवं कर्मयोग योजना का आयोजन हुआ।
उक्त आश्रम के संस्थापक संत अनुभव साहेब ने गुरू पूर्णिमा का व्याख्यान कर आये हुए अतिथियों का सम्मान किया। साथ ही साथ आश्रम प्रभारी प्रवीण महाराज ने गुरू पूर्णिमा से सम्बन्धित अन्य बातों के वर्णन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के मद में किये गये उपायों का भी वर्णन किया।
कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ यह भी ज्ञान दिया गया कि सड़क सुरक्षा किस प्रकार से महत्त्वपूर्ण है जिससे कि आने वाले समय में सभी छात्र इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित कर सके तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को यह भी बताया कि वे अपने बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद ही वाहन को चलाने दें जिससे कि बच्चों को किसी भी प्रकार की गंभीर चोट न लग सके यदि वे वाहन चलाते भी हैं तो हमेश सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें जैसे कि बाईक चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करना तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना आदि नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
इसी के साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले भक्तों जो कि भारत के विभिन्न प्रान्तों जैसे राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि से आये थे। वह गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में उक्त संगोष्ठी में सम्मिलित हुए तथा गुरू पूर्णिमा एवं सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्राप्त की।
इसी के साथ-साथ एआरटीओ (प्रशासन) सीतापुर ने एक कविता के जरिए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी प्रदान की तथा नियमों का पालन करते हुए किस प्रकार से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है बताया। उनके द्वारा क्रिकेटर ऋषभ पंत की दुर्घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार दुर्घटना के दौरान श्री पंत द्वारा सीटबेल्ट लगाये होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रमुख सचिव परिवहन ने भी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर यह व्याख्यान किया कि गुरू की परिभाषा क्या होती है और वे किस प्रकार एक छात्र के लिये तथा उसके आने वाले भविष्य के लिये जरूरी होता है तथा किस प्रकार एक छात्र को आने वाले समय की शिक्षा प्रदान करता है जिससे कि उसका भविष्य सफल हो सके। इसी के साथ-साथ महोदय द्वारा अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को किस प्रकार से लाभ मिल सकता है जैसे कि वे छात्र जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तथा जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनको अभ्युदय योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभों के विषय में पूर्ण जानकारी दी तथा वे अपनी शिक्षा को किस प्रकार आगे भी जारी रख सकते हैं इसके विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त संगोष्ठी में कर्मयोग योजना के बारे में भी व्याख्यान किया गया कि कर्मयोग योजना का मुख्य उद्देश्य है सरकारी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की योग्यता को उन्नत करना। योजना के माध्यम से कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यकर्मों के माध्यम से लर्निंग कंटेंट एवं ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिसके तहत सरकारी विभागों में मौजूद सभी कर्मचारियों की योग्यता को एक नई दिशा प्रदान की जाएगी। मिशन कर्मयोगी का अभिप्राय आने वाले कल के लिए भारतीय सिविल सेवक को अधिक क्रिएटिव, इमैजिनेटिव, एक्टिव, प्रोफेशनल, प्रोग्रेसिव, एनर्जेटिक, समर्थ, ट्रांसपेरेंट और टैक्नोलॉजी -कैपेबल बनाकर उपस्थित करना है ताकि वो अपनी बेहतर क्षमता के साथ अपना कार्य कर सकें।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव परिवहन विभाग ने की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ (प्रशासन) सीतापुर श्रीमती माला बाजपेई, एआरटीओ (प्रवर्तन) सीतापुर संजय गुप्ता, सीओ, डीआईओएस, डीसीओ, एसीएमओ, सहित अन्य कई अतिथिगणों द्वारा अपनी उपस्थिति रहकर सड़क सुरक्षा विषयक संगोष्ठी को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments