Breaking

सोमवार, 3 जुलाई 2023

अभियोजन के एडी और जीडी का हुआ विदाई समारोह, दी गई भावभीनी विदाई

लखीमपुर खीरी 03 जून। सोमवार को अभियोजन के अपर निदेशक नीरज कुमार एवं संयुक्त निदेशक धीरेंद्र मिश्रा का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें अभियोजन के अधिकारी कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी गई। 

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अपर निदेशक नीरज कुमार एवं संयुक्त निदेशक धीरेंद्र मिश्रा को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी की सहयोग एवं  स्नेह अविस्मरणीय रहेगा। वक्ताओं ने स्थानन्तरण प्रक्रिया को सामान्य बताते हुए दोनों अफसरों की कार्य प्रणाली को सराहा।

बताते चलें कि विंध्याचल मंडल के लिए स्थानांतरित अपर निदेशक अभियोजन नीरज कुमार 2022 से एवं जनपद रायबरेली के लिए स्थानांतरित संयुक्त निदेशक धीरेंद्र मिश्रा 2020 से अबतक जनपद में अपनी सेवाएं दी है। इस दौरान जयेष्ठ अभियोजन अधिकारी श्रीमती शहला समी, अभियोजन अधिकारी राजेश कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी राणा गौतम सरिता देवी, अधिवक्ता कीर्ति पांडे सहित अभियोजन के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments