दनकौर ÷बृहस्पतिवार दिनांक 20 जुलाई को किसान एकता सघ की बैठक दनकौर स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय संरक्षक बाली सिह की नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन ज़िला अध्यक्ष अरबिन्द सैकेटरी ने किया इस दौरान सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान ने कहा यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसान लगातार अपने हक़ों के लिए आंदोलन करते आ रहे है लेकिन प्राधिकरण ने किसानों को उनके हक़ों से वंचित किया किसानों की 64.7 % मुआवज़ा आबादी निस्तारण विभिन्न माँगो को लेकर कई बार आंदोलन किया है यदि बुद्धा इंटर नेशनल सर्किट में जो किसान प्रभावित है यदि उन्हें 64.7 प्रतिशत मुआवज़ा 22 सितंबर से पहले नहीं दिया गया तो प्रभावित गावो में मीटिंग कर किसान एकता संघ बुद्ध इंटर नेशनल सर्किट में होने वाली रेस का विरोध करेगा इस मौके बाली सिह,सोरन प्रधान,गीता भाटा,देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैसला,उमरु प्रधान,वनीष प्रधान,ओमवीर प्रधान,देवेन्द्र जगनपुर,मास्टर इदरपाल,महरबान खान,विनीत नागर,अरविंद सैकेटरी,सेलक भाटी,कमल यादव,विक्रम,ओमवीर नागर,विरपाल,सहदेव चोटीवाला,जाफर खान,नीरज कसाना,अमित नागर,अकरम चौधरी,फरमान त्यागी,दुर्गोंश शर्मा सहित लोग मौजूद रहे
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
Home
/
जनपद
/
ग्रेटर नोएडा / किसान एकता संघ 22 सितंबर में स्पोर्ट्स सिटी में होने वाली मोटी जीपी रेसिंग का करेंगे विरोध
ग्रेटर नोएडा / किसान एकता संघ 22 सितंबर में स्पोर्ट्स सिटी में होने वाली मोटी जीपी रेसिंग का करेंगे विरोध

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments