Breaking

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

विधायक अमन गिरी ने गोला और कुंभी में किया हेल्थ एटीएम का शुभारंभ

लखीमपुर खीरी। सीएचसी गोला और पीएचसी कुंभी में हेल्थ एटीएम की शुरुआत गुरुवार को हो गई। इसका शुभारंभ गोला विधायक अमन गिरी द्वारा किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ गणेश भी मौजूद रहे।

गोला भाजपा विधायक अमन गिरी द्वारा सीएचसी गोला और पीएचसी कुंभी पर हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना चाहती है। इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में उनकी निधि से हेल्थ एटीएम लगवा कर एक छोटा सा प्रयास किया गया है। यह हेल्थ एटीएम उन्होंने गोला और कुंभी की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि अब इन हेल्थ एटीएम के लग जाने से आम जनमानस इससे 98 जांच करा सकता है आवश्यकता के अनुसार इन जांचों को कराकर डॉक्टर्स के द्वारा बेहतर उपचार हो सकता है। अब इन हेल्थ एटीएम का सीधा फायदा गोला और कुंभी की जनता सहित आसपास की आम जनता को मिलेगा। इस दौरान डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments