● अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023
● पूर्व राज्यसभा सांसद की उपस्थिति से ऊर्जित हुए योग साधक
लखीमपुर खीरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खीरी जिले के फत्तेपुर, मितौली स्थित बाबू रामेश्वर दयाल महाविद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रवक्ता जुगुल किशोर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए योग साधकों को ऊर्जित किया।
बेमौसम बरसात से बने खुशनुमा माहौल के बीच प्रभात बेला में "हर आंगन योग" थीम पर शुरु हुए नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की शुरुआत ॐ ध्वनि के साथ सह-योग से की गई। यह एक ऐसा मौका था जब महाविद्यालय प्रबंधतंत्र, शिक्षक, विद्यार्थी व क्षेत्रीय नागरिक एक सभागार में एक साथ योग कर रहे थे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रवक्ता श्री जुगुल किशोर की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी योग साधकों में गजब की ऊर्जा का संचार कर उन्हें उत्साहित कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री जुगुल किशोर ने कहा कि योगाभ्यास तो हमारी नियमित संस्कृति में था, यह तन और मन दोनों का विकास करता है। आज दुनिया भर के लोग वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग पर एक साथ योग कर रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय के सफल योग कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य एवं महाविद्यालय प्रशासन की सराहना की। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी योग प्रेमियों से अपील की कि दैनिक जीवन मे योग को हिस्सा बनाएं।
योगाभ्यास की शुरुआत योगाचार्य डॉ अवनीश कुमार के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना से की गई। उसके बाद योग के कॉमन प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास के सारे स्टेप करवाए गए। साथ ही योगासनों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों और इनके महत्व को रेखांकित भी किया गया। सामूहिक योगाभ्यास का यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर कौशल कुमार पांडेय की देखरेख में हुआ।
प्राचार्य डॉ पांडेय ने सभी योग साधकों एवं योग साधिकाओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अवनीश कनौजिया, नीलेश, पुनीत, राम गोपाल, अविनाश वर्मा, सुनील कुमार माथुर, अरुण कुमार शर्मा, पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों छात्र, छात्राएं, महाविद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्रीय नागरिक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments