Breaking

मंगलवार, 20 जून 2023

कायस्थ समाज के विकास के लिए जरूरी है राजनीतिक मजबूती : मनोज सक्सेना

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना ने सभी कायस्थ संगठनों से अनुरोध किया है हम सब एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करें वर्तमान परिस्थिति में कायस्थ समाज की बहुत ही दयनीय स्थिति है राजनीतिक,सामाजिक,आर्थिक परिस्थितियों में कायस्थ समाज बहुत पिछड़ रहा है और राजनीतिक दल  पिछड़ों की ही राजनीति कर रहे है और कायस्थ समाज न अगड़ों में न पिछड़ों में कहीं नजर आ रहा समाज के संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एकता की बात कह रहे हैं लेकिन जब तक कायस्थ समाज को राजनीतिक मजबूती नहीं मिलेगी और समाज के अंदर बेरोजगारी दूर नहीं की जाएगी तब तक समाज का उद्धार नहीं हो सकता हम सब लोगों को मिलकर कुछ इस तरीके का प्रभाव बनाना है कि सभी राजनीतिक दल समाज को महत्व दें आज परिस्थिति ऐसी है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बिना राजनीतिक ताकत के मजबूती नहीं मिल पा रही है और हम लोग इतने संगठनों में बैठे हुए हैं की अपना राजनीतिक अस्तित्व खोते जा रहे हैं इसलिए हम लोगों को आपस के मतभेद भुलाकर सभी संगठनों में एकजुटता लानी होगी जिससे अपने समाज मैं आर्थिक,सामाजिक,राजनीतिक चेतना मजबूती से पैदा कर सके और सभी राजनीतिक दलों पर समाज का दबाव रहे हर क्षेत्र में समाज हमेशा आगे रहा है आज प्रत्येक क्षेत्र में समाज का पिछड़ने का कारण मात्र एक ही है कि हम लोग विभिन्न संगठनों में बैठे हुए हैं आइए हम सब लोग एक संकल्प लें कि हमें मजबूती के साथ समाज को आर्थिक व सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए अपने अंदर कहीं भी अहंकार पैदा नहीं करना और एकजुट होकर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सौगंध लेकर हमको अपने मिशन को मजबूती के साथ सड़कों पर दिखाना जिस दिन हम लोग अपनी ताकत को प्रदर्शित कर देंगे उस दिन राजनीतिक दल हमारी हैसियत को आँकने लगेंगे मैं आप सभी वरिष्ठ कायस्थ बंधुओं से अनुरोध कर रहा हूं की एकजुटता के लिए एक दूसरे के संगठन को अपने साथ जोडे उनके कार्यक्रमों में भाग लेकर सफल बनाएं जिससे यह संदेश जाए कि हम लोग एक हैं हम राष्ट्र की बात करें तो कहीं ना कहीं हमको अपनी कास्ट की बात करनी चाहिए इसलिए अब वक्त आ गया है हमको जागरूक होकर इन परिस्थितियों का सामना करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments