● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
"● खीरी में उत्साह, उमंग, उल्लास से मना योग दिवस, जिलेभर में हुए कार्यक्रम
● योगमय हुआ मंडी परिसर, मुख्य कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग, सुना पीएम का संबोधन
● केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, अफसरों एवं आमजन संग किया योगाभ्यास"
लखीमपुर खीरी 21 जून। बुधवार को खीरी में उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ "हर आंगन योग" थीम पर "नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023" का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। इसी के साथ तहसील, ब्लाक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ हरवंश कुमार ने किया।
जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह ने दीप जलाकर किया। इसके बाद पीएम के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना।
यह एक ऐसा मौका था, जब जनप्रतिनिधि, जिले भर के अधिकारी और आम नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इसमें जनपद के कुशल योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने सामूहिक प्रार्थना के बाद
कॉमन योग प्रोटोकॉल की ग्रीवा शक्ति, शक्ति एवं घुटना शक्ति विकासक क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन एवं सवासन सहित कपालभाति नाड़ी शोधन प्राणायाम शीतली प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया। शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा के निर्देशन में योग प्रशिक्षक अमित कुमार व प्रिंस रंजन ने इन योगासन और प्राणायम का अभ्यास उपस्थित साधकों को कराया। साथ ही इन योगासनों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों और निरोगीकाया के लिए इनके महत्व को रेखाकिंत किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि आज हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नवम संस्करण को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मना रहे हैं। लखीमपुर जनपद में हम सब लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस योग दिवस में हिस्सा लिया और इसके माध्यम से पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है कि भारत की संस्कृति में नियमित योगाभ्यास का जो स्थान था वह मनुष्य के जीवन में समग्र और सकारात्मक परिवर्तन करता था। उसका लाभ पूरे विश्व को मिले उस दृष्टि से "वन वर्ल्ड वन हेल्थ" अबकी बार का टैग दिया गया है। उन्होंने कहा, आज दुनियाभर में करोड़ों लोग ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ पर एक साथ योग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयॉर्क में 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योगाभ्यास कर रहे। निश्चित रूप से इसमें विश्व के कल्याण की भावना है। इससे एक अच्छा संदेश जाएगा। हम जानते हैं कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को समग्र प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि संस्कृत के महाकवि ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति के अंदर साहस, करुणा, दया, धैर्य जैसे गुण स्वयं आ जाते हैं जो आत्म नियंत्रण की शक्ति प्रदान करते हैं।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी जनपद वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें तन और मन से फिट रहना है। लिहाजा योग जरूर करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाएं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आभार ज्ञापित किया।
● योगाभ्यास करते केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि निश्चित रूप से मौसम विपरीत हुआ इसके बावजूद प्रशासन एवं आयुष विभाग के अफसरों ने न केवल आयोजन के स्थल को बदला बल्कि इतनी सुंदर ढंग से इस आयोजन को सफल बनाया इसके लिए वह बधाई के पात्र है।
बम भोले गीत पर नूपुर गुप्ता के निर्देशन में प्रगति बरनवाल, प्रीती शुक्ला, खुशी वर्मा, पारुल सिंह, राजदीपिका तिवारी, प्रतीक तिवारी, अंकित वर्मा, क्षितिज कुमार, प्रिंस रंजन बरनवाल ने शानदार योग प्रदर्शन की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया।
कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी नेपाल सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, एसटीओ आनंद कुमार, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, कमांडेंट होमगार्ड दिनेश कुमार पांडेय, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, संजय निगम, डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी, डीसी -एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
● उधर आयुष योग वेलनेस सेंटर से सम्बंध प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास करवाते हुए क्षेत्रवासियों को बांटी जानकारी :
आदर्श जनता महाविद्यालय, देवकली में कराया "सामान्य योग क्रम" का अभ्यास :
● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र :
21 जून 2023 । लखीमपुर-खीरी। जिला आयुष समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० हरबंस कुमार जी के कुशल नेतृत्व में नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कार्यक्रम नोडल अधिकारी/ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विवेक वर्मा के कुशल संयोजन में आयुष योग वेलनेस सेन्टर, ओयल के सम्बद्ध योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन द्वारा महाविद्यालय परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। साधकों को सामान्य योगाभ्यास क्रम का अभ्यास कराया गया। योग सहायक (गोला) राजदीपिका तिवारी सहित हाइम योग की योग प्रशिक्षक प्रतीक तिवारी एवं पारुल सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
● जिला न्यायालय परिसर में कराया सामान्य योग क्रम का अभ्यास :
लखीमपुर-खीरी जिला आयुष समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० हरबंस कुमार के कुशल नेतृत्व में नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिव के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कार्यक्रम नोडल अधिकारी/ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विवेक वर्मा के कुशल संयोजन में आयुष योग वेलनेस सेन्टर, ओयल के सम्बद्ध योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन द्वारा कचेहरी परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। साधकों को सामान्य योगाभ्यास क्रम का अभ्यास कराया गया। योग सहायक (गोला) राजदीपिका तिवारी सहित हाइम योग की योग प्रशिक्षिका नूपुर गुप्ता , प्रतीक तिवारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
● सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, ओयल में कराया "सामान्य योग क्रम" का अभ्यास
लखीमपुर-खीरी।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कार्यक्रम नोडल अधिकारी/ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विवेक वर्मा के कुशल संयोजन में आयुष योग वेलनेस सेन्टर, ओयल के सम्बद्ध योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन द्वारा इंस्टीट्यूट परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। साधकों को सामान्य योगाभ्यास क्रम का अभ्यास कराया गया। अंशकालिक योग प्रशिक्षक सुमन राजपूत , योग सहायक (गोला) राजदीपिका तिवारी सहित हाइम योग की योग प्रशिक्षक अंकित वर्मा एवं शुभम् चौहान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
● युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर में कराया "सामान्य योग क्रम" का अभ्यास :
जिला आयुष समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० हरबंस कुमार के कुशल नेतृत्व में नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सप्ताह के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कार्यक्रम नोडल अधिकारी/ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० विवेक वर्मा के कुशल संयोजन में आयुष योग वेलनेस सेन्टर, ओयल के सम्बद्ध योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन द्वारा महाविद्यालय परिसर में योग सत्र का आयोजन किया गया। साधकों को सामान्य योगाभ्यास क्रम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हेमंत कुमार , डॉ० विशाल द्विवेदी, प्रोफेसर सुभाष चंद्रा, डॉ० नूतन सिंह , डॉ० ज्योति पंत आदि की उपस्थिति रही। योग सहायक (गोला) राजदीपिका तिवारी सहित हाइम योग की योग प्रशिक्षक प्रतीक तिवारी, नूपुर गुप्ता, अंकित वर्मा , प्रीती शुक्ला , खुशी वर्मा, शुभम् चौहान एवं पारुल सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments