Breaking

सोमवार, 5 जून 2023

खीरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम, लगाए गए पौधे

लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण बदलाव एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्गत पूरे जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस वर्ष यह दिवस प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की थीम पर आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमओ ऑफिस व एमसीएच विंग, जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए और जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह के सहयोग से पौधारोपण किया गया।

सीएमओ ऑफिस सभागार में राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण बदलाव एवं मानव स्वास्थ्य के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने को लेकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया। इसके बाद परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, एनसीडीसी से डॉ. राकेश गुप्ता, एफएलसी विजय वर्मा, वरिष्ठ सहायक अवधेश वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एमसीएच विंग जिला पुरुष चिकित्सालय में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फलदार और फूलदार सहित औषधि युक्त 30 पौधों का रोपण किया गया। एमसीएच विंग अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव और अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधारोपण में जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह की ओर से सहयोग किया गया। इस दौरान काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल पांडे, हॉस्पिटल मैनेजर सुरेंद्र कश्यप, गीतांजली व सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments