Breaking

सोमवार, 5 जून 2023

अटरिया ( सीतापुर) / आरजीएस हाॅस्पिटल के द्वारा चलाया गया निशुल्क कैंप


अटरिया, सीतापुर। पृथ्वीपुर गांव में आरजीएस हॉस्पिटल के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कैंप गांव गांव व क्षेत्र में जाकर के निशुल्क दवाई वितरण की जाती और दवाई भी निशुल्क दी जाती है और फ्री में इलाज किया जाता है आरजीएस की टीम गांव गांव जाकर के लोगों को जागरूक करती है और डाक्टर शिप्रा यादव द्वारा क्षेत्र और गांव में कैंप लगाया जाता है। इसी क्रम में आज आरजीएस टीम ने कैम्प लगाकर सेहत की नेमत बांटी। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ ज्योति मिश्रा,  नर्सिंग स्टाफ कल्पना  और  और प्यारो बलराम मिश्रा, गौरव तिवारी आदि लोग मौजूद रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments