Breaking

रविवार, 4 जून 2023

जनसमस्या : अटरिया ( सीतापुर) / पृथ्वीपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार नहीं नहीं ध्यान दे रहे सफाई कर्मी

● जनसमस्या : 
सीतापुर (अटरिया)। पृथ्वीपुर गांव में लगा गंदगी का अंबार नहीं नहीं ध्यान दे रहे सफाई कर्मी। स्थानीय गांव के लोग खुद अपने हाथों से गंदी नालिया साफ  करते हैं नजर आते हैं और गांव के लोगों ने कई बार पंकज प्रधान से शिकायत थी लेकिन पंकज प्रधान टालमटोल कर देते हैं इसकी वजह से गांव वालों को बीमारी फैलने का भी डर है लेकिन ऐसे ग्राम प्रधान पंकज सोनी गांव वालों को ऐसे ही टालते रहते हैं कई बार इसकी शिकायत राधा कृष्ण शुक्ला और प्रदीप शुक्ला अनमोल शुक्ला निजामुद्दीन अतीक ने प्रधान से शिकायत की,  शिकायत करने पर भी पंकज सोनी अनसुनी कर रहे हैं एक तरफ़ पीएम का कहना है हम सबका है यह नारा साफ सुथरा हो भारत देश हमारा लेकिन ऐसे ग्राम प्रधान साफ नहीं बल्कि गंदगी फैलाने का काम कर रहे ग्राम प्रधान लेकिन गांव वालों की नहीं हो रही कहीं सुनवाई।

              ◆ गौरव तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments