● हरदोई के कन्थाथोक गांव में शर्बत वितरण कर गौरव जनकल्याण संस्थान ने दी "शीतल जल है पिलाना गर्मी को है भगाना " कार्यक्रम को गति
हरदोई, आज रविवार को गौरव जन कल्याण संस्थान ने तपती गर्मी में ग्राम कन्थाथोक में शरबत वितरण कर स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाई।
उल्लेखनीय है कि संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सर्व प्रथम पूजा अर्चना की तत्पश्चात् शरबत वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव इ॰ गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जब तक भीषण गर्मी रहेगी तबतक संस्थान शीतल जल का वितरण करता रहेगा ।
संस्थान मौनी बाबा मंदिर पर शरबत वितरण का आयोजन पहले ही कर चुका है और जून के महीने में हरदोई शहर के विभिन्न क्षेत्रो में शरबत वितरण करेगा । संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार आलोक गुप्ता ने बताया कि शीतल जल है पिलाना गर्मी को है भगाना कार्यक्रम 1 मई 2023 से चल रहा है इस कार्यक्रम में संस्थान नवीन गल्ला मंडी हरदोई , हरे कृष्णा कॉन्फ़ेक्शनरी सिनेमा रोड हरदोई पर प्याऊ लगाकर शीतल जल वितरण कर चुका है ।अब संस्थान सरन ट्रेडर्स एम॰ जी॰ मार्ग हरदोई पर प्याऊ लगाकर शीतल जल का वितरण कर रहा है
संस्थान के ज़िला अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने शरबत वितरण कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं मीडिया बंधुओं का हृदय कि गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
संस्थान के सलाहकार सुशील कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारी सदस्यों मीडिया बंधुओं एवं समाजसेवियो का धन्यवाद व्यक्त किया । इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार आलोक गुप्ता , सलाहकार सुशील कुमार वर्मा , ज़िलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ,विनोद श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments