उमेश पाल व दो सुरक्षाकर्मियों के हत्याकांड में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस को विवेचना में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर यह पुष्टि होती है कि इस हत्याकांड में अतीक के जेल में बंद दोनों बेटों अली और उमर के भी नाम भी शामिल हैं। दोनों ने जेल में रहते हुए उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रची थी। इस आधार पर उमेश पाल हत्याकांड की केस डायरी में इन दोनों के नाम जोड़े गए हैं। पुलिस अभी कई बिंदुओं पर छानबीन करने में जुटी हुई है। जल्द ही इनका भी रिमांड बनवाया जाएगा।अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में तो दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ने उमेश हत्याकांड में सिर्फ विधिवत प्लानिंग की थी। दोनों भले ही जेल में बंद रहे लेकिन दोनों को शूटरों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर थी। दरअसल,उमेश पाल हत्याकांड में जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी उसमें माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, असद, गुलाम के अलावा अन्य नाम शामिल थे। अब अली और उमर के नाम इस केस डायरी में आने के बाद जल्द ही उनका रिमांड बनवाने के लिए अर्जी दी सकती है।
मंगलवार, 13 जून 2023
Home
/
अपराध
/
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अब अली और उमर को भी लपेटा, जेल से थे साज़िश में शामिल
पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अब अली और उमर को भी लपेटा, जेल से थे साज़िश में शामिल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments