● मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू: छोटे कपड़े, जेवर पहनने वालों को नो इंट्री, शालीन रहने की नसीहत
प्रयागराज: देशभर के मंदिरों में शुरू हुआ ड्रेस कोड लागू करने का ट्रेंड अब प्रयागराज भी पहुंच गया है। यहाँ मनकामेश्वर मंदिर में पहुंचने वाली महिलाओं के लिए गाइड लाइन तय की गयी है। श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से द्वार पर ही होर्डिंग लगवा दिया गया है। प्रबंधन ने महिलाओं व युवतियों को छोटे और भड़कीले कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करने से माना किया है। इसके साथ ही कहा गया है की छोटे कपड़े पहनने पर उन्हें प्रवेश नही दिया जाएगा। इसके बाद महिलाओं को कहा गया है की वह पूरा तन ढक कर शालीन कपड़ों में मंदिरों में प्रवेश करें।
मंदिर में क़ानून व्यवस्था को देखते हुए महिलाओं से ज्यादा जेवर पहन कर मंदिर आने से माना किया गया है। इन्हें कहा गया है की ‘इससे छिनैती’ का ड़र होता है। इसके साथ सेल्फी लेने पर भी पाबंदी लगायी गयी है। शालीनता वाला नियम पुरुषों पर भी लागू किया गया है। मंदिरों के इस कदम का संत समाज ने स्वागत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments